Collector कलेक्टर की संवेदनशीलता से दिव्यांग शिवकुमार बन गए मनरेगा के मेट

Collector

Collector कलेक्टर की संवेदनशीलता से दिव्यांग शिवकुमार बन गए मनरेगा के मेट

Collector बैकुण्ठपुर। दिव्यांगों के लिए संवेदनशील कलेक्टर कोरिया विनय कुमार लंगेह की पहल पर एक दिव्यांग को मनरेगा कार्य में मेट के कार्य पर रख लिया गया है। कलेक्टर कोरिया से मिलने के बाद अगले ही दिन दिव्यांग शिवकुमार अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार के माध्यम से जुड़ गए। विदित हो कि गत दिवस सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशहा में अपने भ्रमण के दौरान जिले के कलेक्टर को आवेदन देकर बोडार निवासी दिव्यांग षिवकुमार ने अपने लिए रोजगार की मांग की थी।

Collector अपनी ट्रायसायकल में पंहुचे षिवकुमार ने बताया कि वह रोजगार के लिए परेषान हैं वह मेहनत करके कमाना चाहते हैं। उनके हौसले को सम्मान देते हुए कलेक्टर कोरिया लंगेह ने उनसे पूछा कि आप क्या काम कर सकते हैं तो शिवकुमार ने बताया कि वह लिखना पढ़ना जानते हैं और मेट का काम आसानी से कर सकते हैं।

Collector इस पर कलेक्टर कोरिया ने मौके पर उपस्थित जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी आर बी तिवारी और मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी को दिव्यांग शिवकुमार को महात्मा गांधी नरेगा के कार्य में नियोजित करने के निर्देष दिए। उनके निर्देष के परिपालन में ग्राम पंचायत बोड़ार के एक कार्य में दिव्यांग शिवकुमार को गुरूवार से ही मनरेगा के मेट के कार्य के लिए नियोजित कर दिया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक जायसवाल ने बताया कि दिव्यांग शिवकुमार को जाब कार्ड जारी कर मेट का कार्य प्रदान किया गया है। ग्राम पंचायत बोड़ार में मनरेगा के पंजीकृत श्रमिक  रमेश कुमार पिता मेही लाल के डबरी निर्माण कार्य में मेट का काम सौंपा गया है। उन्हे मनरेगा के प्रावधान अनुरूप मजदूरी दर प्रदान की जाएगी।

दिव्यांग शिवकुमार ने संवेदनशील कलेक्टर कोरिया के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है कि अब उन्हे रोजगार की कोई चिंता नहीं है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU