नई दिल्ली: विपक्षी दलों द्वारा ‘वोट चोरी’ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर विवाद खड़ा हो गया है। पार्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता केके मेनन की एक क्लिप शेयर की थी, जिसे ‘वोट चोरी विरोधी मुहिम’ से जोड़ा गया।
हालांकि, अब मेनन ने स्पष्ट किया है कि यह क्लिप उनके वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ के प्रोमोशन का हिस्सा है और इसका राजनीतिक अभियान से कोई लेना-देना नहीं है।
https://www.instagram.com/reel/DNLwmBzztXn/?utm_source=ig_web_copy_link
View this post on Instagram
A post shared by Congress (@incindia)
“मेरी अनुमति के बिना एडिट किया गया वीडियो” – केके मेनन
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में मेनन ने लिखा,
“कृपया ध्यान दें, मैंने इस विज्ञापन में अभिनय नहीं किया है। मेरे ‘स्पेशल ऑप्स’ प्रोमो की एक क्लिप को बिना अनुमति के एडिट करके इस्तेमाल किया गया है।”

क्या था कांग्रेस का पोस्ट?
कांग्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट में ‘स्पेशल ऑप्स’ के मेनन के किरदार हिम्मत सिंह को दिखाया गया, जहां वे कहते हैं,
“रुको रुको यार, स्क्रॉल करना बंद करो। अगर आप यह रील देख रहे हैं, तो इसका मतलब क्या है?”
इसके बाद वीडियो में एक अन्य व्यक्ति लोगों से कांग्रेस के ‘वोट चोरी विरोधी अभियान’ से जुड़ने की अपील करता है।
विपक्ष का ‘वोट चोरी’ अभियान
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने हाल में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) और मतदान प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए देशभर में प्रदर्शन किए हैं। इसी कड़ी में यह वीडियो पोस्ट किया गया था, जिसे अब अभिनेता ने गलत बताया है।
अब नजर पुलिस और निर्वाचन आयोग की प्रतिक्रिया पर है, क्योंकि बिना अनुमति के किसी सेलेब्रिटी की छवि का राजनीतिक प्रचार में इस्तेमाल कानूनी विवाद पैदा कर सकता है।