Kasdol news- चुनावी समर में पुलिस की मुस्तैदी  

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल 

चुनावी समर में पुलिस की मुस्तैदी, नगर की गलियों के साथ ही चौक- चौराहों पर भी देखने को मिल रही है ! लगातार असामाजिक तत्वों पर कसडोल पुलिस कार्यवाही कर रही है ताकि जनता निश्चिंत होकर और निर्भय हो कर अपने मत का उपयोग कर सके !

Related News

टी आई रितेश मिश्रा निरंतर नगर भ्रमण कर , शांतिपूर्ण मतदान के लिए संकल्पित हैं ! इसी के अंतर्गत आज थाना कसडोल में कुल ०४ गुंडा- बदमाशों पर 10-10 हजार रुपए का बांड ओवर की कार्यवाही , आगामी चुनाव को मद्देनजर रखते हुवे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए किया गया !

Related News