Kasdol breaking : भ्रष्टाचार में लिप्त बीईओ राधेलाल जायसवाल का संरक्षण कर रहे जनप्रतिनिधि, निजी विद्यालयों से धन मांगने का पत्र इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं

Kasdol breaking :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

Kasdol breaking अपर संचालक ने बीईओ को जारी किया नोटिस

Kasdol breaking बलौदाबाजार/ कसडोल !  जिला कसडोल नगर पंचायत के विकासखंड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल का, निजी विद्यालयों से धन मांगने का एक लिखित पत्र 30 जून को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा था ! इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया इसके अलावा कलेक्टर चंदन कुमार ने भी पूरे मामले को संज्ञान में लेकर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय इंद्रावती भवन ,नया रायपुर को पत्र के माध्यम से प्रारंभिक जांच कर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित किया था! इसके बाद लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक ने बी ई ओ राधेलाल जायसवाल को कारण बताओ पत्र प्रेषित कर तीन दिवस के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करने को कहा गया था साथ ही नोटिस में बी ई ओ का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत कदाचार की श्रेणी में आने की बात कही गई है! इसके साथ ही बी ई ओ के खिलाफ छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की बात कही गई है!

बलौदाबाजार जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र प्रेषित कर बी ई ओ राधेलाल जायसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा , इसके बाद गुरुवार को बी ई ओ राधेलाल जायसवाल ने नोटिस का जवाब भेज दिया है ! इधर नोटिस का जवाब मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने भी जवाब बलौदाबाजार कलेक्टर के माध्यम से संचालनालय को भेज दिया है ! अब कार्यवाही का इंतजार है ! मामला 26 जून 2023 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कसडोल राधेलाल जायसवाल ने लिखित पत्र के माध्यम से आदेश जारी किया था जिसमें विकासखंड के सभी अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानपाठकों की बैठक 28 जून 2023 को दोपहर 12:00 बजे आत्मानंद स्कूल , कसडोल के प्रांगण में रखा गया था !

इसमें सभी अशासकीय स्कूल के प्राचार्य व प्रधानपाठकों की उपस्थिति अनिवार्य रखी गई थी ! जहां पर स्कूल संचालन , पुस्तक वितरण, शुल्क की जानकारी , आरटीई के तहत प्रवेश बच्चों की संकुलवार जानकारी व शाला प्रवेश उत्सव , सेवानिवृत्त हुए असिस्टेंट बी ई ओ चौहान का विदाई समारोह रखा गया था ! इसमें अशासकीय स्कूलों से तन मन और धन से सहयोग करने की बात कही गई थी , यह पत्र इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गया !

विवादों से घिरे रहे हैं बी ई ओ राधेलाल जायसवाल

 

 

कसडोल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रभारी बी ई ओ राधेलाल जायसवाल ने जब से पदभार संभाला है तब से विवादों में घिरे हैं !

बता दें कि गिरौदपुरी धाम में शासकीय भूमि में 5 एकड़ से भी अधिक जमीन को कब्जा कर अवैध मकान बना कर उसे किराये पर देने का मामला हो या सेवानिवृत्त शिक्षकों को समय पर पेंशन ना देने का मामला हो ! इसके अलावा डी एम एफ फंड के तहत अपात्रों के चयन को लेकर भी विवादों में रहे हैं ! इसके बावजूद शिक्षा विभाग के अधिकारी उक्त गैर जिम्मेदार कसडोल विकासखंड बी ई ओ राधेलाल जायसवाल को लगातार संरक्षण देने का काम कर रहे थे लेकिन इस बार संचालनालय से नोटिस जारी होने के बाद कसडोल विकासखंड के लोग उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त विकासखंड शिक्षा कार्यालय में प्रभारी बी ई ओ राधेलाल जायसवाल के खिलाफ कार्यवाही की आस लिए बैठे हुए हैं!

जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है

 

NMDC Kirandul Project : कोर एक्टिविटीज में निजीकरण का विरोध करते हुए यूनियनों द्वारा एनएमडीसी प्रबंधन को दी गई सीधी कार्रवाई की नोटिस

संचालनालय से नोटिस जारी होने के बाद बी ई ओ राधेलाल जायसवाल से तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया था जिस पर शुक्रवार को प्रभारी बी ई ओ ने नोटिस का जवाब दे दिया है ! बलौदाबाजार कलेक्टर के हस्ताक्षर से संचालनालय को जवाब भेज दिया गया है , कार्यवाही होगी!

सी.एस.ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी ,जिला बलौदाबाजार- भाटापारा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU