Karnataka: कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा दिसंबर से पहले बदल जाएगा सीएम…मचा सियासी बवाल

Karnataka

कर्नाटक कांग्रेस में लगातार सियासी उठापटक की खबरें आती रही हैं. अब एक विधायक के सनसनीखेज दावे ने पार्टी को सकते में ला दिया है. विधायक ने दावा किया है कि दिसंबर से पहले प्रदेश को नया सीएम मिल जाएगा.

फाईल फोटो

सीएम बदले जाने का दावा विधायक बसवराजू शिवगंगा ने किया है जो उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के बेहद करीबी माने जाते हैं. बसवराजू शिवगंगा ने कहा- “जब कुर्सी खाली होती है, तो कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.मैं पहले भी कह चुका हूं कि दिसंबर से पहले कर्नाटक का सीएम बदल जाएगा”.

फाईल फोटो

 

वहीं कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सतीश जारकीहोली के नाम की चर्चाओं को लेकर बसवराजू शिवगंगा ने कहा कि यह पद अभी खाली नहीं है, लेकिन भविष्य में कोई भी इसकी जिम्मेदारी संभाल सकता है. उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ही वर्तमान में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष है जिसे लेकर सिद्धारमैया गुट चाहता है कि वे शिवकुमार प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी खाली कर दें.

पीसीसी चीफ की कुर्सी और सीएम की कुसी को लेकर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार में काफी समय से तनातनी की खबरें देखने सुनने को मिलती आई है ऐसे में विधायक के इस बयान ने कर्नाटक कांग्रेस में सियासी भूचाल ला दिया है.