Jashpur police : गौ तस्करों की अब खैर नहीं, जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद सफल

Jashpur police :

दिपेश रोहिला

Jashpur police :  जशपुर पुलिस ने गौ तस्करी को समाप्त करने का लिया प्रण,गौ तस्करों की खैर नहीं,साईंटांगरटोली गांव में दल बल के साथ दबिश देकर “ऑपरेशन शंखनाद” हुआ सफल, 37 गौ–वंश मुक्त, 10 तस्कर गिरफ्तार कर 18 वाहनों को किया गया जप्त…पढ़ें पूरी खबर..

 

Jashpur police :  जशपुर । एसपी जशपुर एवं लगभग 125 पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों द्वारा पशु तस्करी के लिये कुख्यात सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर “ऑपरेशन शंखनाद” चलाकर आज सुबह 4 बजे धावा बोला गया है,जशपुर पुलिस द्वारा पशु तस्करों के ठिकानों पर दबिश देकर कुल 10 तस्कर गिरफ्तार किए गया हैं एवं 37 गौ-वंश को मुक्त कराया गया है। आपको बता दें कि दबिश के दौरान आरोपीगणों से गौ-तस्करी में प्रयुक्त 9 पीकअप, 4 कार, 5 मोटर सायकल वाहनों को भी जप्त किया गया है। वहीं पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी, गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था, जिसके बाद अब गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात की जायेगी।

Related News

Jashpur police :  जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में लगभग 125 अधि. कर्मचारियों द्वारा विभिन्न 5 टीम बनाकर बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर आज दिनांक 7 अगस्त की सुबह 4 बजे जशपुर-झारखंड प्रांत के सीमावर्ती ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर ”ऑपरेशन शंखनाद“ चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया, पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान ड्रोन से निगरानी की गई थी।

दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 4 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया, साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त कुल 10 तस्करों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से तस्करी में प्रयुक्त 9 पीकअप वाहन, 3 कार, 1 स्कार्पियो, 5 मोटर सायकल जप्त किया गया। तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

 

गिरफ्तार हुये आरोपियों के विरूद्ध अनेकों न्यायालय से स्थाई वारंट जारी किया गया था। विदित हो कि जब भी इस गांव में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है, तो तस्करों के परिजन एवं ग्रामीण महिलायें अनावश्यक पुलिस से उलझने का प्रयास करते हैं, परंतु आज पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के सामने आरोपियों में भय का माहौल था। कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के युवा पीढ़ी को संबोधित करते हुये उन्हें अपराध से दूर रहने की समझाईस दी गई है। यह ग्राम सीमावर्ती शंख नदी के किनारे स्थित है एवं ग्राम में समुदाय विशेष के लोगों की संख्या अधिक है। पुलिस के सख्त कार्यवाही से पशु तस्करों में व्यापक प्रभाव पड़ा है।

 

आने वाले दिनों में पूरे जिले में वृहद स्तर पर गौ-तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी, एसडीओपी जशपुर चंद्रशेखर परमा, कुनकुरी एसडीओपी विनोद कुमार मण्डावी, उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक भावेश समरथ, पत्थलगांव थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय, लोदाम थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव, निरीक्षक हर्षवर्धन चैरासे, उप निरीक्षक सरिता तिवारी अन्य उपस्थित रहे।

 

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि जशपुर पुलिस द्वारा आज सुबह साईंटांगरटोली में “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुये 10 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 9 पीकअप वाहन, 4 कार, 5 मोटर सायकल जप्त किया गया है, उन्होंने कहा कि सांईटांगरटोली जो गांव पशु तस्करी के लिए कुख्यात रहा है, जशपुर जिले के झारखंड से सटे गुमला जिले का रायडीह थाना जो कि शंख नदी के किनारे बसा एक गांव है,

 

इस गांव की आबादी करीब 2500 है एवं इस गांव में पशु तस्करी का इतिहास रहा है और पूर्व में जब भी पुलिस टीम यहां जाती थी, तो पुलिस के साथ कई बार झड़प भी हो चुकी है जिसे लेकर आज जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन शंखनाद के जरिए एवं तैयारी करके 125 की संख्या में 5 टीमें बनाई गई जो पूरी तरह से तैयार थी एवं बलवा ड्रिल की सामग्री समेत अश्रु गैस भी साथ ले जाया गया था वहीं निगरानी के लिए ड्रोन भी लेकर गए थे, वह जो जगह जहां लोग पशुओं को बाड़ा बनाकर रखते हैं ड्रोन की सहायता से इन ठिकानों पर मालूम चला कि कहां-कहां पशुओं को रखा गया है,

 

जिसके बाद गांव की घेराबंदी कर सर्चिंग शुरू की गई कुछ महिलाओ ने शुरू में सामने आकर उलझने की कोशिश की मगर महिला पुलिस भी हमारे साथ में होने की वजह से उन्हें कंट्रोल किया गया एवं जब हमने तलाशी ली तो पशुओं को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया साथ ही साथ जो वाहनों को पशु तस्करी के लिए उपयोग में लाया जाता था उन वाहनों को भी जप्त किया गया है, क्योंकि कुछ वारंटी इस गांव में है जिनकी धड़ पकड़ हुई। आंकड़ा आने वाले समय में आगे पीछे भी हो सकता है क्योंकि ऑपरेशन अभी लगातार जारी है,उन्होंने कहा कि जब हमने जाकर देखा तो कुछ पशुओं को वाहन के अंदर ठूंस ठूंस कर भरकर रखा गया था एवं कुछ पशु मरणाशन की स्थिति में थे जिसके बाद तत्काल डॉक्टरों की टीम को बुलाकर पशुओं को इंजेक्शन लगाया गया,

District Panchayat Bilaspur : मुख्यमंत्री के निर्देश का जिला पंचायत ने किया तत्परता से अमल, एक साथ छह आश्रितों को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

 

इस तरीके से यह हमारा ऑपरेशन चल रहा है आने वाले दिनों में जो और सघन होगा एवं जो प्रण हमने लिया है कि जशपुर जिले से पशु तस्करी को समाप्त करेंगे उसे हम निश्चित रूप से अंजाम तक पहुंचाएंगे।

Related News