Jagdalpur News : नगरनार स्टील प्लांट से पिग आयरन भरी एक ही नंबर के दो ट्रक जप्त

Jagdalpur News

Jagdalpur News

 

Jagdalpur News : जगदलपुर। नगरनार स्टील प्लांट से पिग आयरन भरकर एक ही न्बर के दो ट्रक को सीआईएसएफ के जवानों ने धर दबोचा और नगरनार पुलिस के हवाले किया। मामला बिगड़ता देख दोनों के वाहन चालक फरार हो गए है। खबर है कि हजारों टन लोहा चोरी का खेल वाहन का नम्बर प्लेट बदली कर किया जाने का मामला प्रकाश में आया है।

Chhattisgarh News : सहेंगे नहीं, कहेंगे… चुप्पी तोड़ेंगे नई चेतना – जेंडर अभियान 2.0’’ पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Jagdalpur News : नगरनार पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। उक्त वाहन सीजी 04 एमके 9383 किसके नाम से दर्ज है और कहां के लिए प्लांट से लोहे की लोडिंग कराई गई थी। पुलिस के सक्रियता से लोहा चोरों की उम्मीदों पर पानी फिर गई है। प्लांट चालू होने के पहले भी लोहा चोरी मामला का नगरनार पुलिस ने पर्दाफाश कर चुकी है। प्राप्त जानकारी के

अनुसार चामुण्डा ट्रांसपोर्ट के द्वारा नगरनार स्टील प्लांट से पिग आयरन लोडिंग को लेकर दो ट्रक बुक कराया गया था। उक्त ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमके 9383 नम्बर की दो 14 चक्का ट्रक पीग आयरन लोड कर प्लांट से निकलने की तैयारी में थी। जिसकी भनक प्लांट के कर्मचारी और सुरक्षा में लगे सीआईएसएफ के जवान को लगते ही

चौकन्ना हो गए और दोनों ट्रकों को प्लांट के अंदर ही सुरक्षा में तैनात जवान अपने कब्जे में किया और नगरनार थाने को सुपूर्द किया। पिग आयरन क्या है? लोहा,कार्बन,सिलिकान,मैंगनीज,फास्फोरस और गंधक की मिश्र धातु है। यह एक माध्यमिक उत्पाद है जिसका प्रसंस्करण करने अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं। अन्य चीज बनाने के

https://aajkijandhara.com/chhattisgarh-news-97/

लिए यह एक कच्चा माल है। जिसे इसका नाम पिग आयरन पड़ा। पिग आयरन एक उच्च कार्बन र्ईंधन और कोक जैसे रिडक्टेंट का उत्पाद है जिसमें आमतौर पर फ्लक्स के रूप में चूना पत्थर होता है। पिग आयरन का उत्पादन क्लास्ट फर्नेंस में लौह को गलाने या इलेक्ट्रिक भट्टियों में इलमेनाइट को गलाने में किया जाता है। पिग आयरन को बोल चाल

की भाषा में कच्चा लोहा भी कहा जाता है। प्लांट में एक ही नम्बर का दो वाहन कैसे प्रवेश किया नगरनार प्लांट की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है जहां परिन्दा भी पर नहीं मार सकता है लेकिन एक ही नम्बर की दो वाहन प्लांट में कैसे प्रवेश किया था फिर प्लांट में प्रवेश करने के बाद नम्बर प्लेट की अदला बदली किया गया। प्लांट प्रवेश के बाद

नम्बर प्लेट की अदला-बदली हुई है तो किसके इशारों पर हुई। कौन है वह सरगना जो सुरक्षा घेरों में सेंधमारी कर पीग आयरन पार करने का प्रयास कर रहा था या इसके पूर्व भी यह खेल खेला जा चुका है। यह जाँच का विषय है। वाहन चालक फरार दोनों ट्रकों को सुरक्षा जवानों ने जब्त किया तो इनके कब्जे से वाहन चालक फरार कैसे हो गए। जवान

भी संदेह के दायरे में है जो चालक को फरार कराने में मदद तो नही किये। वाहन चालक का नाम खान बताया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वाहन चालक फरार, एफआईआर दर्ज नगरनार पुलिस अधिक्षक विकास कुमार ने बताया कि प्लांट के कर्मचारियों के शिकायत पर

नगरनार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जिसकी शिकायत में एक ही नम्बर के दो वाहन जो पीग आयरन भरी हुई है, जिसे जप्त कर पुलिस ने अपने हिरासत में ले ली है। उन्होने बताया कि मामले की जाँच की जा रही है और वाहन चालक की तलाश जारी है। प्लांट में लगी तीसरी आँख खोलेगा कई राज नगरनार स्टील प्लांट के चारों ओर

सीसीटीवी कैमरे लगी हुई है जो प्लांट के अंदर एवं बाहर आने जाने वाले वाहन एवं अन्य व्यक्तियों पर नजर रखी जाती है। कच्चा लोहा चोरी मामले में सीसीटीवी फुटेज से कई राज खुल सकते हैं। बशर्ते सही पड़ताल की जरूरत है। इसके पूर्व भी प्लांट से लोहा चोरी का मामला उजागर हुआ था। उक्त मामले में निष्पक्ष रूप से जाँच नही होने के कारण कई राज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में ही दब के रह गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU