Saas Bahu Sammelan : तारंदुल और खासगांव में सास बहू सम्मेलन

Saas Bahu Sammelan

Saas Bahu Sammelan  : तारंदुल और खासगांव में सास बहू सम्मेलन मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम

 

Saas Bahu Sammelan : भानुप्रतापपुर। शुक्रवार को ग्राम तारंदुल और खसगाव में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ अविनाश खरे के निर्दशन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी अखिलेश धुर्व के मार्गदर्शन में सास बहू सम्मेलन एवं मोर मितान मोर संगवारी जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

Chhattisgarh News : सहेंगे नहीं, कहेंगे… चुप्पी तोड़ेंगे नई चेतना – जेंडर अभियान 2.0’’ पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन

Saas Bahu Sammelan : जिसमें स्थाई साधन पुरुष नसबंदी एवं महिला नसबंदी कि और अस्थाई साधन में कॉपर-टी,छाया, माला-एन, अंतरा इंजेक्शन के बारे में जानकारी दिया गया
मोर मितान मोर संगवारी कार्यक्रम हाटबाज़ार तारंदुल में आयोजित किया गया जिसमें

पुरुष नसबंदी के बारे में जानकारी दिया गया और पुरुष नसबंदी के बारे में जो हितग्राही पहले एन एस वी टी करवाएं हैं उन लोगो के द्वारा अभी चिन्हांकित हितग्राहीयो पूरी विधि के बारे में बताया गया है कि ज्यादा परेशानी नहीं होता आप लोग भी इस विधि को अपनाए साथ ही अन्य जानकारी भी बताया गया जिसमें विकासखंड भानुप्रतापपुर के

https://jandharaasian.com/chhattisgarh-big-crime-news-2/

बीईटीओ रत्ना पॉल ,ग्रामीण चिकित्सा सहायक डॉ नवीन पाण्डेय काउंसलर (ʳᵐⁿᶜʰᵃ)अश्वनी सिन्हा, महिलाबाल विकास की सुपरवाइजर अनसूइया साहू ,सीएचओ करुणा दर्रो,रोहित कवर,बसंता दर्रो, हीरामणि पाल , मितानिन गंगा बाई,सुनीता ,एवं अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU