Bastar कड़ी धूप में औचक निरीक्षण में बस्तर पहुंचे क्रेडा CEO राजेश सिंह राणा, अधिकारियों में मचा हड़कंप

Bastar

Bastar निविदा के मापदंडानुसार कमियां पाए जाने पर दिखाई नाराजगी

 

 

Bastar रायपुर/बस्तर-राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा का दिनांक 27.04.2024 को बस्तर प्रवास के दौरान जिला-कांकेर के ग्राम-तारसगांव एवं लखनपुरी में जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित संयंत्रों का औचक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कंट्रोलर खराब होने के कारण पानी ओवर फ्लो होना, फाउण्डेशन की फ्लोरिंग धंस जाना, अर्थिग कार्य निविदा के मापदण्डानुसार नहीं करना एवं फाउण्डेशन में मिट्टी बैंक फिलिंग नहीं करना इत्यादि कमियों पाई गई।

Bastar  राणा द्वारा निरीक्षण स्थल पर ही स्थापनाकर्ता इकाईयों को सुधार करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार संयंत्र स्थापना करने के सख्त निर्देश दिये गये। साथ ही क्रेडा के उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को पाई गई कमियों को इकाई से समन्वय करते हुये आवश्यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् उनके द्वारा ग्राम रतेसरा एवं ग्राम कोकपुर में सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित सोलर पंपों का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से पंपों के उपयोग के संबंध में जानकारी ली गई।

 

 

तत्पश्चात् जिला-कोण्डागांव के ग्राम खाले मुरवेंड में हतग्राही  इंद्रा राम सलाम एवं ग्राम-जोबा में हितग्राही श्री धनुराम बघेल के यहां सौर सुजला योजना अंतर्गत स्थापित सोलर पंपों का निरीक्षण किया गया एवं हितग्राहियों से पंपों के सुचारू संचालन एवं उपयोगिता के संबंध में जानकारी ली गई, एवं पंप में किसी भी प्रकार के खराबी आने पर क्रेडा के टोल फ्री नंम्बर-18001234591 में कॉल करके शिकायत दर्ज कराने के संबंध में जानकारी दी गई। इस संबंध में हितग्राहियों द्वारा पंपों के संचालन के संबंध में संतुष्टि व्यक्त की गई।

 

Mahasamund खल्लारी मेले के भीड़ ने कई वर्षों के रिकार्ड को तोड़े , श्रध्दालु भक्तो की उमड़ी सैलाब

 

राणा द्वारा निरीक्षण के दौरान क्रेडा के अधिकारियों/कर्मचारियों को क्रेडा के विभिन्न परियोजना अंतर्गत चल रहे कार्य जैसे-जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, सोलर हाई मॉस्ट संयंत्र, सोलर पॉवर प्लांट एवं अन्य संयंत्रों के स्थापना के दौरान सतत् स्थल निरीक्षण करते हुये निविदा के मापदण्डानुसार गुणवत्ता सुनिश्चित कराते हुये कार्य ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU