Jagdalpur latest news : अनाधिकृत घुसपैठियों के विरोध में सर्व आदिवासी समाज की ओर से बस्तर बंद
Jagdalpur latest news : जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सर्व आदिवासी समाज की ओर से शनिवार को ‘बस्तर बन्द’ आहूत किया गया।
सर्व आदिवासी समाज ने बस्तर में अनाधिकृत घुसपेठियों को गांव/शहर से पहचान कर बाहर करने तथा जहाँ किरायेदार के रूप में निवास कर रहे हैं, बाहर कर जिला/पुलिस प्रशासन को सूचित करने की मांग को लेकर बंद आहूत किया है। सर्व आदिवासी समाज द्वारा बस्तर की प्रबृद्ध जनता, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, जीवन की अनिवार्य सेवाओं को छोड़ सभी से बस्तर बन्द को समर्थन देने की अपील की है।
बस्तर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की शुक्रवार को कार्यकारिणी समिति की आपात बैठक आयोजित कर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज से प्राप्त पत्र पर चर्चा की गई, जिसमें एक दिवसीय बस्तर बंद में चैम्बर से समर्थन मांगा गया था।
Jagdalpur latest news : इस पर कार्यकारिणी ने बैठक के उपरान्त चैम्बर पदाधिकारियों की कलेक्ट्रेट में एस.डी.एम. व अन्य अधिकारी के साथ सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी तथा विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी के साथ हुई बैठक में शनिवार को अपराह्न दो बजे तक बस्तर बन्द का नैतिक समर्थन करने का निर्णय लिया गया। इस बंद को आवश्यक सेवा से दूर रखा गया है।