Jagdalpur Latest News : छत्तीसगढ़ बन सकता है देश का सिरमौर राज्य : देव

Jagdalpur Latest News :

Jagdalpur Latest News :  युवाओं, किसानों, महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने साझा किए ‘छत्तीसगढ़ विजन @ 2047’ के बारे में अपने विचार 

 

Jagdalpur Latest News :  जगदलपुर !   छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष और विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि देश के किसी और राज्य में इतने संसाधन और क्षमता नहीं है। यदि सुव्यवस्थित योजना बनाकर काम करें, तो छत्तीसगढ़ देश का सिरमौर राज्य बन सकता है।

 

Related News

अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047


देव ने गुंडाधुर शासकीय कृषि महाविद्यालय कुम्हरावंड जगदलपुर के ऑडिटोरियम में ‘अमृतकाल छत्तीसगढ़ विजन @ 2047’ तैयार करने राज्य नीति आयोग द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय परिसंवाद कार्यक्रम में उक्त बातें कही। कार्यशाला में बस्तर संभाग के युवाओं, किसानों, महिलाओं और प्रबुद्धजनों ने ‘छत्तीसगढ़ विजन @ 2047’ के बारे में अपने विचार साझा किए।

 

नैसर्गिक सौंदर्य


Jagdalpur Latest News :  देव ने संवाद कार्यक्रम में कहा कि प्रधानमंत्री की सोच लक्ष्य निर्धारित कर भारत को विकासशील देश से विकसित राष्ट्र बनाने की है। इस दिशा में आधारभूत संरचना सहित युवा, महिला, किसान और गरीब समाज के हर व्यक्ति को समाहित करते हुए हम योजना बनाएंगे। बस्तर अंचल में कनेक्टिविटी का विस्तार करने सहित खनिज संसाधन, प्रचुर वनोपज का समुचित दोहन करने पर जोर दिया जा रहा है। नैसर्गिक सौंदर्य के मद्देनजर पर्यटन कारीडोर बनाने की जरूरत है, जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार मिल सके।

बस्तर में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के प्रयास

Hemchand Yadav Durg University : हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री द्वारा एसएसपी रायपुर संतोष सिंह को मिली डॉक्टरेट की उपाधि


उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर ध्यान दिया जा रहा है। अब दक्षिण एवं पश्चिम बस्तर में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ाने के प्रयास हो रहे हैं। इन सब समन्वित प्रयासों से विकसित बस्तर-विकसित छत्तीसगढ़ बनाने की दिशा में हमारी सरकार ने काम करना शुरू किया है।

Related News