Interbank Currency Market : रुपया तीन पैसे फिसला
Interbank Currency Market : मुंबई ! तेल आयातक कंपनियों और बैंकरों की डॉलर मांग बढ़ने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपय तीन पैसे गिरकर 83.95 रुपये प्रति डॉलर रह गया।
वहीं, इसके पिछले कारोबारी दिवस रुपया 83.92 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
Interbank Currency Market : कारोबार की शुरूआत में रुपया एक पैसे फिसलकर 83.93 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और सत्र के दौरान लिवाली होने से 83.98 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, बिकवाली की बदौलत 83.91 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। अंत में पिछले दिवस के 83.92 रुपये प्रति डॉलर की तुलना में तीन पैसे गिरकर 83.95 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।
Jagdalpur Latest News : छत्तीसगढ़ बन सकता है देश का सिरमौर राज्य : देव
डीलरों के अनुसार, रुपया लगातार चार सत्रों में रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है, जिसके कारण रिजर्व बैंक (आरबीआई) को हस्तक्षेप करना पड़ा है। साथ ही चुनिंदा बड़े बैंकों को रुपये के बारे में अटकलों से बचने के निर्देश दिए गए हैं। आरबीआई के बुधवार को संभवतः डॉलर की बिकवाली कारने से रुपये की गिरावट को थामने में मदद मिली है।