Injured Nilgai dies: घायल नीलगाय की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

घायल नीलगाय की मौत, वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में नीलगाय का एक बच्चा जख्मी हालत में मिला। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि, गांव में घुस आए उस बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया होगा। औपचारिक कार्यवाही के बाद वन विभाग की टीम ने नील गाय का अंतिम संस्कार कर दिया। मामला वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के गोवर्धनपुर गांव का है।
https://aajkijandhara.com/posted-in-phq-company-commander-shot-himself-was-posted-in-phq/

दरअसल, गोवर्धनपुर गांव में ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग को पता चला कि, नीलगाय का एक बच्चा जख्मी हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और नीलगाय के बच्चे को तत्काल पशु चिकित्सालय लाकर उपचार कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

Related News