India VS Bangladesh first test match अश्विन का कहर, भारत ने बंगलादेश को 280 रन से हराया
India VS Bangladesh first test match चेन्नई ! रविचंद्रन अश्विन (छह विकेट) और रवींद्र जडेजा (तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को सुबह के सत्र में बंगलादेश की टीम को 234 के स्कोर पर ढ़ेर कर मुकाबला 280 रनों से जीत लिया है। इसी के साथ भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना ली है।
Related News
चिन्नास्वामी स्टेडियम पर मैच के चौथे दिन बंगलादेश की टीम ने कल के चार विकेट पर 158 रन से आगे खेलना शुरु किया। 52वें ओवर में अश्विन ने शाकिब अल हसन (25) को आउट कर भारत को पांचवीं और आज के दिन की पहली सफलता दिलाई। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये लिटन कुमार दास (1) को जडेजा ने पवेलियन भेज दिया। मेहदी हसन मिराज (8) और तस्कीन अहमद (5) अविश्न का शिकार बने। 57वें ओवर में जडेजा ने कप्तान नजमुल शान्तो (82) रूपी दीवार को जडेजा ने ध्वस्त कर दिया। 63वें ओवर की पहली गेंद पर हसन महमूद (7) को बोल्ड कर बंगलादेश की दूसरी पारी का 234 के स्कोर पर अंत कर दिया।
भारत की ओर से आर अश्विन ने छह विकेट लिये। रवींद्र जडेजा को तीन विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले कल शुभमन गिल (119 नाबाद) और रिषभ पंत (109) के बीच 167 रन की भागीदारी के बाद रविचंद्रन अश्चिन (तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत भारत ने बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली था।
तीसरे दिन भारत ने भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया था।
भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे और भारतीय गेंदबाजों ने बंगलादेश पहली पारी 149 रन पर ढेर कर दिया था। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन बढ़त हासिल कर मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में आज चौथे दिन बंगलादेश की टीम 234 के स्कोर पर सिमट गई।
komakhan latest news : स्वामी आत्माआनंद विद्यालय कोमाखान विधायक प्रतिनिधि बने प्रदीप यादव
India VS Bangladesh first test match अश्विन का पूरे मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन रहा। अश्वनि ने भारत की पहली पारी में न केवल लड़खडाती पारी को संभाला और अपने टेस्ट करियर का छठा शतक (113) भी जड़ा। इसके बाद बंगलादेश की दूसरी पारी को समेटने में उन्होंने महत्वूपर्ण योगदान देते हुए 21 ओवर में 88 रन देते हुए छह विकेट चटकाए। अश्विन को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
स्कोर बोर्ड इस प्रकार है:
भारत पहली पारी..
बल्लेबाज………………………………………………रन
यशस्वी जायसवाल शादमन बोल्ड नाहिद राणा……56
रोहित शर्मा कैच शान्तो बोल्ड महमूद………………06
शुभमन गिल कैच लिटन बोल्ड महमूद…………….00
विराट कोहली कैच लिटन बोल्ड महमूद…………..06
ऋषभ पंत कैच लिटन बोल्ड महमूद ………………39
के एल राहुल कैच जाकिर बोल्ड मिराज…………..16
रवींद्र जडेजा कैच लिटन बोल्ड तस्कीन……………86
रवि अश्विन कैच शान्तो बोल्ड तस्कीन…………….113
आकाश दीप कैच शान्तो बोल्ड तस्कीन…………….17
जसप्रीत बुमराह कैच जाकिर बोल्ड महमूद…………07
मोहम्मद सिराज नाबाद………………………………00
अतिरिक्त …………………………..30रन
कुल 91.2 ओवर में 376 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-14, 2-28, 3-34, 4-96, 5-144, 6-144, 7-343, 8-367, 9-374, 10-376
बंगलादेश गेंदबाजी..
गेंदबाज……………..ओवर..मेडन..रन..विकेट
तसकीन अहमद …….21…..4…..55….3
हसन महमूद ……….22.2…4…..83….5
नाहिद राणा ………….18…..2….82…..1
मेहदी हसन मिराज…..21…..2….77…..1
शाकिब अल हसन……8…….0…50…..0
मोमिनुल हक…………1…….0…..4…..0
बंगलादेश पहली पारी…
बल्लेबाज………………………………………………………..रन
शादमन इस्लाम बोल्ड बुमराह………………………………..02
ज़ाकिर हसन बोल्ड आकाश दीप……………………………..03
नजमुल शान्तो कैच कोहली बोल्ड सिराज……………………20
मोमिनुल हक बोल्ड आकाश दीप……………………………..00
मुशफिकुर रहीम कैच के एल राहुल बोल्ड बुमराह…………..08
शाकिब अल हसन कैच पंत बोल्ड जडेजा…………………….32
लिटन कुमार दास कैच सब. (डी सी जुरेल)बोल्ड जडेजा….22
मेहदी हसन मिराज नाबाद………………………………………27
हसन महमूद कैच कोहली बोल्ड बुमराह………………………09
तसकीन अहमद बोल्ड बुमराह………………………………….11
नाहिद राणा बोल्ड सिराज………………………………………..11
अतिरिक्त………………………………….4 रन
कुल 47.1 ओवर में 149 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-2, 2-22, 3-22, 4-36, 5-40, 6-91, 7-92, 8-112, 9-130, 10-149
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज………………ओवर..मेडन..रन..विकेट
जसप्रीत बुमराह……….11……1…..50….4
मोहम्मद सिराज……..10.1…..1…..30….2
आकाश दीप……………5…….0…..19….2
रवि अश्विन…………..13…….4…..29….0
रवींद्र जडेजा…………..8……..2…..19….2
भारत दूसरी पारी…
बल्लेबाज…………………………………………………..रन
यशस्वी जयसवाल कैच लिटन बोल्ड नाहिद राणा……..10
रोहित शर्मा कैच जाकिर बोल्ड तस्कीन………………….05
शुभमन गिल नाबाद……………………………………..119
विराट कोहली पगबाधा मिराज…………………………..17
ऋषभ पंत कैच आउट मिराज…………………………..109
के एल राहुल नाबाद……………………………………..22
अतिरिक्त…………………………………5 रन
कुल 64 ओवर में चार विकेट पर 284 रन पर पारी घोषित
विकेट पतन: 1-15, 2-28, 3-67, 4-234
बंगलादेश गेंदबाजी…
गेंदबाज…………………ओवर..मेडन..रन..विकेट
तस्कीन अहमद………….7……1…..22…..1
हसन महमूद……………11…..1…..43…..0
नाहिद राणा………………6…….0….21…..1
शाकिब अल हसन………13……0….79…..0
मेहदी हसन मिराज……..25…..3…..103…2
मोमिनुल हक……………2…….0……15….0
बांग्लादेश दूसरी पारी…
बल्लेबाज………………………………………………….रन
जाकिर हसन कैच जयसवाल बोल्ड बुमराह……………33
शादमान इस्लाम कैच गिल बोल्ड अश्विन……………..35
नजमुल शान्तो कैच बुमराह बोल्ड जडेजा………………82
मोमिनुल हक बोल्ड अश्विन…………………………….13
मुशफिकुर रहीम के एल राहुल बोल्ड अश्विन………….13
शाकिब अल हसन कैच जयसवाल बोल्ड अश्विन……..25
लिटन कुमार दास कैच रोहित बोल्ड जडेजा …………..01
मेहदी हसन मिराज कैच जडेजा बोल्ड अश्विन…………08
तस्कीन अहमद कैच सिराज बोल्ड अश्विन ……………05
हसन महमूद बोल्ड जडेजा……………………………….07
नाहिद राणा नाबाद………………………………………..00
अतिरिक्त …………………………….12रन
कुल 62.1 ओवर में 234 रन पर सभी खिलाड़ी आउट
विकेट पतन: 1-62, 2-86, 3-124, 4-146, 5-194, 6-205, 7-222, 8-222, 9-228, 10-234
भारत गेंदबाजी..
गेंदबाज………………ओवर..मेडन..रन..विकेट
जसप्रीत बुमराह……….10……2….24….1
मोहम्मद सिराज……….10……5….32….0
आकाश दीप……………6…….0…..20….0
रवि अश्विन…………..21……0…..88….6
रवींद्र जडेजा………….15.1….2…..58….3