IND vs ENG test match : 20 ओवर में ही बदला गया गेंद, आखिर क्या होता हैं हूप टेस्ट….जानें

IND vs ENG test match

IND vs ENG test match

 

IND vs ENG test match : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Mandsaur Madhya Pradesh News : सेक्स वर्कर के प्यार में पागल रेलवे इंजीनियर का अंजाम….पढ़े पूरी स्टोरी

IND vs ENG test match : इंग्लैंड के ओपनर जैक क्राउली और बेन डकैट ने पारी की तो अच्छी शुरूआत की, लेकिन इसके बाद 3 इंग्लिश बल्लेबाज दल जल्दी पवैलियन लौट गए. वहीं, इंग्लैंड की पारी शुरू होने के बाद 20 ओवर का खेल भी नहीं हुआ था, लेकिन गेंद को बदलने की जरुरत पड़ गई.

दरअसल, लगातार बैटिंग की वजह से गेंद के आकार में बदलाव देखा गया. जिसके बाद इसका हूप टेस्ट किया गया. फिर अंपायरों ने गेंद बदलने का फैसला लिया.  टेस्ट मैचों में गेंद का आकार परखने के लिए हूप टेस्ट का इस्तेमाल किया जाता है.

Janjgir Champa News : मणिपुर में महिलाओं के साथ हिंसा के आरोपियों पर सख्ती से हो कार्रवाई-मनोरमा पाटेकर

अगर अंपायर हूप टेस्ट में पाते हैं कि वास्तव में गेंद का आकार में बदलाव हुआ हो तो फिर उस गेंद को बदल दी जाती है. भारत-इंग्लैंड मैच शुरू होने के बाद तकरीन 19 ओवर बाद गेंद बगलने की नौबत आ पड़ी.

वहीं, इट टेस्ट की बात करें तो बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम को शुरुआत तो अच्छी लेकिन वह इसके बरकरार नहीं रख पाई. इंग्लैंड की टीम ने 137 पर ही 6 विकेट गंवा दिए. भारत के रवींद्र, रवि अश्विन और अक्षर पटेल अब तक 2-2 विकेट हासिल कर चुके हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह को एक सफलता मिली है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU