Hummer Clinic : अस्पतालों में भीड़ कम करने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक- विजय देवांगन

Hummer Clinic : अस्पतालों में भीड़ कम करने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक- विजय देवांगन

Hummer Clinic : अस्पतालों में भीड़ कम करने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक- विजय देवांगन

कोष्टापारा वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने हमर क्लिनिक खुलेगा,महापौर के हाथो हुआ भूमिपूजन

धमतरी/छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे हो गए। स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम नागरिकों को अच्छी सुविधा देने ‘हमर क्लीनिक’ योजना शुरू की गई है।इसी क्रम में कोष्टापारा वार्ड में लोगों को स्वास्थ्य जांच की सुविधा देने हमर क्लिनिक खुलेगा।महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद राही नारायण यादव,एमआईसी सदस्य ज्योति

वाल्मीकि,राजेश पांडेय,पार्षद सविता तोमन कंवर,ब्लाक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,डॉ.रेहाना कदीर,शहरी कार्यक्रम प्रबंधक अनामिका विश्वास,वार्ड नागरिकों द्वारा हमर क्लिनिक की विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया, रहवासियों को अलग-अलग तरह की बीमारियाें का इलाज कराने में आसानी होगी।

महापौर विजय देवांगन ने बताया कि हमर क्लीनिक खुल जाने से जिला अस्पतालों में OPD की भीड़ कम होगी,वहीं लोगों को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मौसमी सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य छोटी बीमारियों के इलाज में लोगों को राहत मिलेगा,आसपास के रहने वाले वार्ड सैकड़ों परिवारों को इलाज कराने अब दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत हमर क्लिनिक खुल रहा है,


आगे कहा कि हमर क्लिनिक में 2 शिफ्ट में एमबीबीएस डॉक्टर ओपीडी में बैठेंगे। एक पैथालाजी लैब रहेगा,जिसमें खून की अलग-अलग तरह की जांच, पेशाब की जांच होगी। यहां 46 तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, जिसमें शुगर व बीपी की दवा भी शामिल है। हमर क्लिनिक में मरीजों के लिए ओपीडी से लेकर दवाइयां नि:शुल्क दी जाएंगी।
भूमिपूजन के अवसर पर ये रहे उपस्थित
आशुतोष खरे,पवन यादव,
वार्डवासी- सुशीला छाटा,खेदी बाई यादव,बिसालिक देवांगन, सदाराम ढीमर,सरवण ढीमर, चंद्रशेखर विश्वकर्मा,पुष्पा यादव,तारा साहू,तीजिया यादव, भुवन छाटा,हेमू यादव,गयाराम साहू,हरि देवांगन,परदेशी ढीमर,कैलाश सोनी,संतोष ढीमर,प्रदीप यादव,जगदीश साहू,खिलेश्वर यादव,यशवंत पदमवार,आशा सोनी,कुमारी देवांगन,हेलिया

देवांगन,संतोषी देवांगन,राम बाई देवांगन,सुलोचना,अनीता,कुंती बाई, सहित वार्ड वासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।

2 thoughts on “Hummer Clinic : अस्पतालों में भीड़ कम करने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक- विजय देवांगन”

  1. Pingback: Dantewada News : दंतेवाड़ा फॉरेस्ट विभाग ग्रामीणों के साथ बड़ा घटना होने का कर रही है इंतजार। संजय पंत - aajkijandh

  2. Pingback: Volleyball Competition : पोटियाडीह में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU