Dantewada News : दंतेवाड़ा फॉरेस्ट विभाग ग्रामीणों के साथ बड़ा घटना होने का कर रही है इंतजार। संजय पंत

Dantewada News : दंतेवाड़ा फॉरेस्ट विभाग ग्रामीणों के साथ बड़ा घटना होने का कर रही है इंतजार।संजय पंत

Dantewada News : दंतेवाड़ा फॉरेस्ट विभाग ग्रामीणों के साथ बड़ा घटना होने का कर रही है इंतजार। संजय पंत

दन्तेवाड़ा
Dantewada News : सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंत ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि कटेकल्याण रेस्ट हाउस बाउंड्री के अंदर शौचालय के समीप विशाल पेड़ है जो सूखी हुई है, किसी भी समय पर जनमानस एवं जान माल को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है,जिस जगहें पर सूखी हुई विशाल पेड़ है उस जगहें पर शौचालय है और शौचालय के दीवार से लगे साफ पानी पीने

Hummer Clinic : अस्पतालों में भीड़ कम करने और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने खुल रहा हमर क्लीनिक- विजय देवांगन

Dantewada News : का नल लगा है उस नल से बैंक में लेन देन एवं मार्केट में सामान खरीदने आने जाने वाले ग्रामीण पानी पीते हैं और हर शुक्रवार के रोज बाजार में खरीदी बिक्री करने अंदर अंदर गांवों से तादायत मात्रा में आए हुए ग्रामीण जन इसी नल से पानी पीते हैं और वही नल के पास बैठकर ग्रामीण जन खाना भी खाते हैं,और उस जगह पर बिजली के तार खम्में

भी गड़े हुए हैं, कबी भी बड़ा हादसा हो सकता है ग्रामीण जनों के ऊपर किसी भी समय में सूखी हुई विशाल पेड़ गिर सकता है। ग्रामीण जनों का सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीडब्ल्यूडी के द्वारा फॉरेस्ट विभाग को अवगत कराई गई है की सूखी हुई विशाल पेड़ को बड़ा हादसा होने से पहले काट कर हटा दिया जाए, फॉरेस्ट विभाग को लिखित सूचना

https://jandhara24.com/news/137843/congress-will-prepare-to-surround-the-government-from-the-house-to-the-road-in-the-budget-session/

दी गई है,फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों के द्वारा गंभीरता से ना लेते हुए अनदेखा किया जा रहा है, लगता है फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ग्रामीणों के साथ बड़ा घटना घटने का इंतजार है। हम जिला प्रशासन से ग्रामीण जनों के तरफ से निवेदन करते हैं की इस गंभीर विषय को गंभीरता से लेते हुए ग्रामीण जनों का जान माल की

नुकसान होने से पहले विभागीय विधि सम्मत कार्यवाही करते हुए इस विशाल पेड़ को काटकर हटा दिया जाएं। ताकि ग्रामीण जनों के ऊपर बड़ा हादसा एवं जान-माल के नुकसान होने से पहले बचाया जा सके।

2 thoughts on “Dantewada News : दंतेवाड़ा फॉरेस्ट विभाग ग्रामीणों के साथ बड़ा घटना होने का कर रही है इंतजार। संजय पंत”

  1. Pingback: Aishwarya Rai Bachchan Bollywood : मुश्किल में बच्चन फैमिली की बहू - aajkijandhara

  2. Pingback: Ambala Accident News : शादी समारोह से लौट रहे परिवार की कार ट्रॉली से टकराई, मां-बेटे की मौत, पिता-पुत्री समेत 3 घा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU