Volleyball Competition : पोटियाडीह में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन
Volleyball Competition :खेल को खेल भावना से खेलना खिलाड़ी का कर्तव्य- महापौर विजय देवांगन
Volleyball Competition : धमतरी/ ग्राम पोटियाडीह में मॉर्निंग वॉक बॉलीबॉल क्लब द्वारा एक दिवसीय शहर/ग्रामीण स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्यातिथि महापौर विजय देवांगन रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशु चंद्राकर ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस
अध्यक्ष ईश्वर देवांगन,एन एसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन,ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देवांगन,नरेंद्र कांकेरिहा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में अंचल की टीमो ने भाग लिया फाइनल मुकाबला शहरी राजनांदगांव और भिलाई के मध्य खेला गया जिसमें भिलाई की टीम एवं ग्रामीण में रुद्री 01 और रुद्री 02 के मध्य खेला गया
जिसमें रुद्री 01 ने खिताब पर कब्जा जमाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में इस प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित होने से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मंच मिलता है इसके लिए मॉर्निंग वॉक बॉलीबॉल क्लब बधाई के पात्र हैं.
आगे कहा की सभी खिलाडिय़ों को खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए,खेल में हार-जीत होती है पर खेल सर्वोपरि रहता है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीशू चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी प्राचीन संस्कृत खेलों के संरक्षण के लिए कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन इसी का अंश है। चंद्राकर ने विजय खिलाड़ियों की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस दौरान जनक सिन्हा अध्यक्ष बॉलीवुड क्लब,दिलीप साहू,श्रीराम साहू, हुमन यादव,आत्माराम साहू,सत्यनारायण सिन्हा, प्रहलाद शर्मा,बिसंबर साहू, तेजप्रकाश साहू,विक्रम कांकेरिहा,सुमित कांकेरिहा,अंकुश गोस्वामी, राजीव युवा मितान अध्यक्ष, बिसाहू साहू पंच,बिनेक साहू पंच,एजू पटेल,विजय साहू,विनोद साहू उपाध्यक्ष,जितेंद्र यादव
कोषाध्यक्ष,प्रदीप कुमार सिन्हा,ईश्वर साहू,सेवन,निखिल,मुकेश कुमार, गौतम,पिंटू,प्रशांत सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।