Humanity सक्ती। हम मन वचन कर्म से एक होकर ज्ञान सेवा करें तो निश्चित रूप से इंसानियत के प्रति हम सच्चा मददगार साबित हो सकेंगे !
Humanity यह उद्गार मम्मा दिवस पर आज प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति कुंज, सक्ती के सभागार में ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े भाइयों को संबोधन करते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने व्यक्त किया।

Humanity आज शक्ति कुंज में सर्वप्रथम संस्था की प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती याने मम्मा के स्मृति दिवस पर प्रात: विशेष क्लास को मुरली सुनाते हुए केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी तुलसी बहन ने भाई बहनों को बताया कि मम्मा के जीवन का हर पल सीख व संदेशों से भरा पड़ा है हम एक भी सीख को जीवन में आत्मसात कर लें मानव कल्याण सुनिश्चित है।
also read : Forest department पांच-छ: वर्ष बीत जाने के बाद भी वन विभाग नहीं कर पाया राजसात की कार्यवाही
Humanity भाई विमल ने ज्ञान की देवी मातेश्वरी मम्मा को समर्पित अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया तथा सभी ने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर मम्मा को श्रद्धांजलि दिया।
Humanity आज मम्मा दिवस पर संस्था के द्वारा बहु आयामी कल्प तरू कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए भाई बहनों ने फूल व फलदार पौधों का रोपण किया।
Humanity आज ब्रह्माकुमारी मधुबहन शकुंतला बहन, विमल भाई, नरेश भाई, राजेश भाई, प्रेमशंकर भाई, डा संजय आदि के साथ नारीशक्तियो की गरिमामय उपस्थिति रही ।
इस आयोजन में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शक्ति के बहनों का भावुकता को देखकर संस्था के प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदनवत याने मम्मा के प्रति समर्पण भाव साफ झलक रहा था ।