Tuhar Mayor, Tuhar Dwar तुहर महापौर, तुहर द्वार कार्यक्रम के पहले विवाद शुरू “तुहर सरकार, तुहर द्वार” में प्राप्त शिकायतों का हो निराकरण : ज़ोन अध्यक्ष

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar तुहर महापौर, तुहर द्वार कार्यक्रम के पहला विवाद शुरू "तुहर सरकार, तुहर द्वार" में प्राप्त शिकायतों का हो निराकरण : ज़ोन अध्यक्ष

जनधारा समाचार

रायपुर | Tuhar Mayor, Tuhar Dwar तुहर महापौर, तुहर द्वार कार्यक्रम होने से पहले विवाद शुरू हो गया है |

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar नगर निगम ज़ोन तीन के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू ने महापौर एजाज ढेबर को आड़े हाथों लेते हुए “तुहर सरकार, तुहर द्वार” में प्राप्त हुए आवेदन और शिकायतों का निराकरण करने के लिए पत्र लिखा है | 27 जून से ” तुहर महापौर, तुहर द्वारा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है |

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar जिसमें महापौर एजाज ढेबर एक दिन में दो वार्डो में जाकर वहां के लोगो से समस्यायें सुनेंगे इस दौरान संबंधित जोन के आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

ज़ोन अध्यक्ष डॉ. प्रमोद साहू ने बताया कि मेरे महात्मा गाँधी वार्ड-12 में भी आयोजित “तुहर सरकार, तुहर द्वारा शिविर में आम जनता ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar मैनें स्वयं उस शिविर का प्रचार कर आम लोगों को बुलाया। वार्ड की आमजनता द्वारा बडी संख्या में शिकायत एवं आवेदन किया गया।

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar मेरे स्वयं के द्वारा विकास कार्य के अनेक प्रस्ताव दिये गये जिनकी कुल संख्या 113 रही. इनमें मुश्किल से 2-4 प्रकरण को छोड़कर बाकी में कोई विचार नहीं किया गया |

also read : Forest department पांच-छ: वर्ष बीत जाने के बाद भी वन विभाग नहीं कर पाया राजसात की कार्यवाही

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar इसके अलावा कई विकास कार्यों के प्रस्ताव मैने व्यक्तिगत प्रयास करके जोन के अधिकारियों से तैयार किये परन्तु सभी आज तक धुल खा रही है।

ज़ोन अध्यक्ष डॉ. साहू ने महापौर एजाज ढेबर को घेरते हुए कहा कि “तुहर सरकार, तुहर द्वार” महापौर के परिषद का पहला आयोजन था |

also read : No confidence motion जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ सदस्य लामबंद, दिया अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन

जिसमें जनता और पार्षदगण ने बहुत उम्मीद से उस शिविर में आकर अपने आवेदन और समस्याएँ को बताये थे जिसका आज तक निराकरण नही हुआ जिससें सभी को निराशा हो गये है ।

उन्होंने कहा कि शहर के सभी 70 वार्डो के पार्षद अपने क्षेत्रों में बहुत ही सक्रिय एवं जनता के संपर्क में रहते हैं |

लगातार जनता की समस्याएँ सुनते भी है, मगर फंड की कमी एवं निगम अधिकारियों की उदासीनता के कारण जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

also read : Cylinder में लगी आग की चपेट में आने से मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौत

Tuhar Mayor, Tuhar Dwar  ऐसे में फिर से महापौर द्वारा वाडों में जाकर “तुहर महापौर, तुहर द्वार कार्यक्रम में मुझे आमजनता के साथ बेमानी लग रही है ।

मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कि पुराने प्रस्तावों पर कुछ काम करके तथा वार्डो में जाकर नये मांगो एवं प्रस्तावों पर 20-30 लाख की स्वीकृति देने की स्थिति में होने पर ही यह कार्यक्रम प्रारंभ करें।

पार्षद से ही एजाज ढेबर महापौर बने है, एक पार्षद की पीडा को भली भांति समझते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU