Hindu society हिंदू समाज ने किया ऑक्सीजोन में हनुमान चालीसा का पाठ

Hindu society

Hindu society हिंदू समाज ने किया ऑक्सीजोन में हनुमान चालीसा का पाठ

Hindu society राजनांदगांव। सामाजिक समरसता और सर्व समाज की एकता की बढ़ावा देने के उद्देश्य से संस्कारधानी राजनांदगांव के मोहारा नदी के किनारे ग्राम भंवरमरा के ऑक्सीजोन के प्राचीन हनुमान जी के मंदिर में सर्व हिंदू समाज ने सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ किया।

Hindu society  हिंदू समाज को एकता के सूत्र में बांधने सामाजिक समरसता का संदेश देते हुए विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के साथ-साथ शहर के सभी रामभक्त और आसपास के सभी गांव के बंधु और बहनों ने मिल-जुलकर सभी जाति, मत, पंथ और समप्रदाय के भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया, यह चालीसा पाठ हर सप्ताह अलग-अलग मंदिरों में होता है। इस सप्ताह मोहारा नदी के पावन तट पर हुआ है। इस हनुमान चालीसा का उद्देश्य सभी भक्तों के जीवन में सुख-शांति और आरोग्यता हो, संस्कारधानी के सभी समाज के लोग मिल-जुलकर प्रेम से रहे चालीसा पाठ के बीच में भगवान के भजन भी गाये गए, जिसका आनंद भक्तों ने उठाया।

Hindu society  अंत में हनुमान जी, रामजी की आरती सभी भक्तों द्वारा की गई। तत्पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री नंदू राम साहू, विभाग मंत्री अरुण गुप्ता, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्निहोत्री, जिला सहमंत्री अनूप श्रीवास, सुशील लड्डा, बजरंग दल के विभाग संयोजक प्रशांत दुबे, जिला संयोजक सुनील सेन, सहसंयोजक राहुल मिश्रा, अंकित खण्डेलवाल,

Hindu society  भारत साहू, अखिलेश गुप्ता, राहुल ताम्रकार, महेंद्र जंघेल, त्रिगुण सदानी, भावेश निर्मलकर, गौरव शर्मा, प्रणय मुल्लेवार, रमेश गुप्ता नवीन पांडे, वरुण पांडे, प्रवीण यदु, निक्कू शुक्ला, प्रवीण शर्मा, नीलेश सिंग, पूर्णिमा साहू, गीता साहू, जमुना साहू, भंवरमरा के सरपंच-उपसरपंच, युगल साहू, संतोष वैष्णव, चंद्रशेखर वैष्णव, हिमांशु वैष्णव, ऋषभ वैष्णव एवं समस्त ग्रामवासी एवं हिन्दूजन उपरस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU