All Tribal Society Conference रतिराम सिदार के नेतृत्व में सर्वाआदिवासी समाज सम्मलेन

All Tribal Society Conference

All Tribal Society Conference रतिराम सिदार के नेतृत्व में सर्वाआदिवासी समाज सम्मलेन

 

 

All Tribal Society Conference सक्ती। ग्राम पंचायत पनारी में सर्व आदिवासी समाज का सम्मेलन हुआ सम्मेलन रतिराम सिदार के नेतृत्व पनारी मे आदिवासी समाज का बैठक रखा गया था l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह शामिल हुए बैठक में सर्व आदिवासी समाज के हित के लिए चर्चा की गई जिसमे आदिवासी समाज के विकाश के सम्बन्ध मे बात हुई, सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारे छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय है, जो हमारे आदिवासी समाज से है और हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ मे हमारे आदिवासी समाज से मुख्यमंत्री बनाया है जो हमारे लिए गौरव की बात है इससे हमारे आदिवासी भाई बहेनो माताओ का विकास होगा l

इस बार हमारे नरेंद्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए जांजगीर चाम्पा लोक सभा से भाजपा प्रत्यासी कमलेश जांगड़े को जिताने के लिए एक जुट होकर सभी आदिवासी समाज हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करें क्योंकि भाजपा का प्रत्याशी अगर संसद में जाता है तो मोदी जी को एक वोट प्राप्त होगा प्रदेश में भाजपा की सरकार है और केंद्र में भी भाजपा की सरकार रहेगी डबल इंजन से छत्तीसगढ़ का विकास होगा और जल जंगल जमीन पर हम आदिवासियों का हक है वह हमें प्राप्त होगा !

 

 

 

All Tribal Society Conference कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रतिराम सिदार ने बताया की हमरे आदिवासी भाई बहनो के विकाश के लिए हमें हमारे राजा साहब का साथ देना होगा हम सभी भाई बहनो को एकजुट हो कर अपने समाज के विकाश के लिए भाजपा सरकार को वोट देना है और आप सभी निवेदन करता हूं।

7 तारीख को मतदान केंद्रों में कमल के छाप मे बटन दबा कर फिर से नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना है l सभी आदिवासी समाज के लोगो ने एक जुट हो कर राजा धर्मेंद्र सिंह एवं समाज के वरिष्ठ रोहित सिदार को आश्वासन देते हुए कहा हम सभी आदिवासी भाइयों का वोट डालकर अब की बार फिर हम मोदी सरकार बनाएंगे और इस बार 400 के पार लाएंगे l

 

korba general election लोकसभा चुनाव: समाज के नाम का कांट्रैक्ट, लोग हुए समझदार

All Tribal Society Conference इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से रतिराम सिदार, सीताराम सिदार, कीर्तन सिंह सिदार (सरपंच सपनाईपाली ) फूल सिंह राठिया, मानाराम राठिया, चैन सिंह राठिया, जवाहरलाल राठिया, महेंद्र सिंह राठिया, समारू राम राठिया, श्याम लाल राठिया, मोहन सिंह राठिया, रामेश्वर सिदार, कीर्तन सिंह सिदार, राम सिंह सिदार, पंचू राम सिदार, चमार सिंह, सम्मे सिंह, पीला राम सिदार अमारिका कवर, बुधवार सिंह सहीत सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के वरिष्ठ प्रतिनिधि सदस्य पदाधिकारी उपस्थित है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU