korba general election लोकसभा चुनाव: समाज के नाम का कांट्रैक्ट, लोग हुए समझदार

korba general election

korba general election लोकसभा चुनाव: समाज के नाम का कांट्रैक्ट, लोग हुए समझदार

korba general election कोरबा । आम चुनाव में प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्याशी हर स्तर पर तिकड़म भिड़ाते हैं कि कैसे वोट बैंक को अपने पाले में किया जाए। इस दौरान चुनावी चैपाल से लेकर जनसंपर्क, बैठक और सामाजिक स्तर पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी जोर दिया जाता है। लोकसभा चुनाव में भी समाज के नाम पर कांट्रैक्ट लेने वाला वर्ग जहां-तहां सक्रिय हैं। लेकिन सच्चाई यह भी है कि समय के साथ इस प्रकार के क्रियाकलापों को लोग जान चुके हैं और वे स्वयं फैसला ले रहे हैं।

korba general election  कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मौजूदा चुनाव को लेकर इस प्रकार की तस्वीरें 4 जिलों के आठ विधानसभा सीट पर नजर आई है। खबर के मुताबिक ठोस जनाधार नहीं रखने वाले चेहरे अपने आपको फ्लैश कराने में लगे हुए हैं जो दावे करते नहीं अघाते कि उनके पास अमूक समाज का वोट है और एक इशारे पर उसे पलटा जा सकता है। इस बहाने झांसे में आने वाले रणनीतिकार जरूर उन्हें आर्थिक रूप से खुश कर देते हैं। कई स्थानों पर बड़े भोज इसी का नतीजा है।

Tendupatta ka archive korba तेंदुपत्ता का संग्रहण का कार्य शुरू: हाथियो के दल से ग्रामीणों में बढ़ा खतरा

लेकिन समय के साथ चुनावी गणित भी बदला है। जानकारों का कहना है कि पिछले चुनावों से जो कुछ अनुभव प्राप्त हुए हैं उसने अब बड़े राजनीतिक दलों को बता दिया है कि समाज के नाम पर कांट्रैक्ट लेने वाले कुछ नहीं कर सकते। क्योंकि उनके कहने मात्र से समझदार लोग मतदान नहीं करते।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU