Himachal Pradesh : हिमाचल में बारिश कहर,नौ लोगों की मौत

Himachal Pradesh :

Himachal Pradesh हिमाचल में बारिश जनित हादसों में नौ लोगों की मौत

Himachal Pradesh शिमला !   हिमाचल प्रदेश में बारिश जनित हादसों में नौ लोगों की मौत हो गयी है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने ठियोग उपमंडल के पल्लवी गांव में सोमवार को भूस्खलन से तीन लोगों की मौत हो जाने की पुष्टि की।

उन्होंने बताया कि सुबह 10 दस बजे हुए भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर नेपाली मूल के तीन लोगों की मौत हो गई है। इनमें दंपति और उनका बेटा शामिल है, ये सभी मजदूरी करते थे।

राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी टीमों ने मलबा हटाकर तीनों शवों को बाहर निकाला है। मृतकों की पहचान वीर बहादुर (52), देवदासी (48) एवं उनके बेटे मोहन बहादुर (27) के तौर पर हुई है।

इसी बीच कुल्लू जिले के निरमंड उपमंडल में सोमवार सुबह एक सड़क हादसे में चार व्यक्तियों की मौत हो गई एवं एक घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि उपमंडल के केदस संपर्क मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।

सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बचाव अभियान शुरू किया। बारिश जारी रहने के कारण अभियान में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

पुलिस ने मृतकों की पहचान 68 वर्षीय जुगतराम पत्नी हुक्मीराम गांव नाबा, 64 वर्षीय केदस गांव के रहने वाले हरदयाल, 48 वर्षीय सीमा नेगी पत्नी गणेश नेगी गांव कुमसु (नोगली) एवं 37 वर्षीय वर्षा पत्नी कुलदीप गांव केदस के तौर पर की गई है।

मृतक हरदयाल के 40 वर्षीय बेटे कुलदीप वर्मा को घायल अवस्था में उपचार के लिए नागरिक अस्पताल निरमंड ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप वर्मा वाहन चला रहा था।

कुल्लू की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

इसी तरह एक रविवार को ठियोग में भूस्खलन से एक मकान के ध्वस्त हो जाने से मां एवं बेटे की मौत हो गई।

हादसा चार बजे ठियोग उपमंडल के ग्राम पंचायत धमान्दरी के अन्तर्गत गांव मझौली बागडा में हुआ।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 50 वर्षीय कांता देवी एवं उसके बेटे संजीव (30) के रूप में हुई है।
Dantewada : कीमती सामान के साथ शातिर चोर गिरफ्तार
ठियोग पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी टीमों ने करीब तीन घंटे बाद शवों को मलबे से बाहर निकाला। प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 50 हज़ार रुपये राहत राशि के तौर पर जारी किए गए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU