Pratapgarh Accident- ऑटो को रौंदकर पलटा टैंकर, नौ लोगों की मौत

Pratapgarh Accident

0 ऑटो में सवार महिला, बच्चों सहित नौ लोगों की मौत, जबकि सात घायलों को गंभीर हालत

प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ में सोमवार को भीषण हादसा हो गया। रायबरेली से वाराणसी की ओर जा रहा एलपीजी का टैंकर सवारियों से भरा ऑटो रौंदकर सड़क पर पलट गया। इससे ऑटो में सवार महिला, बच्चों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। जबकि सात घायलों को गंभीर हालत में प्रयागराज रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार जेठवारा के भैरोपुर का रहने वाला सतीश गौतम (26) ऑटो में पंद्रह सवारियां भरकर सोमवार दोपहर तीन बजे मोहनगंज की ओर जा रहा था। मोहनगंज बाजार से पहले लीलापुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर मोड़ के पास वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लालगंज की ओर से आ रहा एलपीजी का टैंकर अचानक असंतुलित होकर वितरित दिशा में चला गया।

जिला मुख्यालय से जा रहा सतीश का ऑटो उसकी चपेट में आ गया। ऑटो रौंदने के बाद टैंकर हाईवे पर पलट गया। जोरदार आवाज सुन आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंची। सभी को ऑटो से निकालकर मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। अन्य को प्रयागराज रेफर किया गया हालांकि इस दौरान छह अन्य ने भी दम तोड़ दिया। एंबुलेंस चालक उनके भी शव लेकर रास्ते से लौट आए।

डीएम-एएसपी मौके पर

डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव व एएसपी रोहित मिश्र सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। डीएम ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को घायलों को हर संभव इलाज के लिए निर्देशित किया।

सीएम ने जताया दुख, दी आर्थिक सहायता

प्रतापगढ़ के हादसे की सूचना मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने घायलों को पचास हजार और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU