Heartfulness: हार्टफुलनेस के गुरु ‘दाजी’ पहुंचे रायपुर.. अभ्यासियों में नजर आया उत्साह

Heartfulness

हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड और श्री रामचंद्र मिशन के अध्यक्ष कमलेश डी. पटेल ‘दाजी’ रायपुर पहुंच गए हैं. उनके आगमन से अनुयायियों में उत्साह है.


विमानतल में दाजी का स्वागत

पदम् विभूषण कमलेश डी पटेल दाजी दोपहर की फ्लाइट से हैदराबाद से रायपुर पहुंचे. स्वामी विवेकानंद अंतरराष्ट्रीय विमानतल में हार्टफुलनेस के अभ्यासियों ने उनका स्वागत किया.

गुरु के स्वागत में आतुर अभ्यासी


दाजी विमानतल से सीधे रायपुर अमलेश्वर के योगाश्रम पहुंचे. इस दौरान उनके हार्टफुलनेस के अभ्यासियों ने बड़े ही प्रेम और उत्साह से अपने गुरु का सहृदयता से स्वागत किया. अपने गुरु की झलक पा कर सारे अभ्यासी प्रसन्न हो गए.

Related News

Related News