Happy Birthday : के,डी, ने सपरिवार पहुंच कर जन्मदिवस की दिए बधाई
आम जनता के सरोकार का प्रतीक बना के,डी
चांपा जनधारा
आम जनता के सरोकारों को समर्पित चांपा पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 पार्षद कामेश्वर धैर्य (के,डी,) जनसंपर्क के दौरा कार्यक्रम में निकले हुए थे

जहां ज्ञात होने पर चांपा के पत्रकार राजू साहू के निवास स्थल पर पहुंचकर गुड़िया रानी शालिनी साहू को जन्मदिवस की उपहार सहित बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही दीर्घायु होने का स परिवार कामेश्वर धैर्य,कौशिल्या देवी धैर्य,
Also read :https://jandhara24.com/news/109280/super-store-khesari-lal/
मनीष,पूनम,अंकुर धैर्य ने आशीर्वाद प्रदान किये,वही जन्मदिन के अवसर पर पहुंचे पार्षद के,डी, का राजू साहू ने परिवार सहित खुले मन से धन्यवाद ज्ञापित किया,

यहां बताते चलें कि चांपा पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 16 पार्षद कामेश्वर धैर्य जिन्हें क्षेत्रवासी के,ड़ी के नाम से जानते हैं वे आज अपने पार्षदी कर्तव्य को लेकर इतना समर्पित और सजग बताए जाते हैं
कि अपने क्षेत्र कोटा डबरी वार्ड में विकास का पर्याय बनकर लोगों के मध्य पहुंचकर जहां सघन जनसंपर्क कर रहे है वहीं केंद्र सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनहित योजनाओं को अपने वार्ड क्षेत्र के अतिरिक्त आसपास के निकट

ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही विभिन्न योजनाओं की यथासंभव लाभ पहुंचाने का भी कार्य बड़े जोरों खरोश के साथ किया जा रहा है
जिसे लेकर ग्रामीण जन पार्षद को हाथों-हाथ लेते हुए उनका जमकर स्वागत भी किया जा रहा है इसके उपरांत भी अपने अति व्यस्ततम कार्यक्रम के दौरान जब उन्हें ज्ञात हुआ तो पत्रकार बंधु राजू साहू के निवास स्थल पर पहुंचकर उसके
गुड़िया रानी शालिनी साहू को जन्मदिन की बधाई देने के लिए परिवार सहित पहुंचे जहां

उन्होंने गुड़िया रानी को भेंट देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दीर्घायु होने का शुभ आशीर्वाद प्रदान किया तत्पश्चात
पार्षद का कुशल क्षेम सघन दौरा कार्यक्रम को निकल पड़े