Maovaadiyon Ne Lagaee Bainar Postar : बारसूर पल्ली मार्ग में स्मृति सप्ताह के अंतिम 3 अगस्त की रात को माओवादियों ने लगाई बैनर पोस्टर ।
दंतेवाड़ा
मालेवाही:- पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी भाकपा माओवादियों ने एक सप्ताह के अंदर तीन बार बैनर पोस्टर लगाकर बारसूर पल्ली मार्ग को अवरुद्ध किया है

और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है इससे पहले माओवादियों ने मुख्य मार्ग पर बैनर पोस्टर लगाकार अपने माओवादी नेता कामरेड चारू मजूमदार और कन्नाई चटर्जी की 28 जुलाई से 3 अगस्त तक स्मृति सप्ताह बनाने का फहरमान जारी किया था ।
स्मृति सप्ताह के अंतिम 3अगस्त की रात को माओवादियों ने मालेवाही और ऐरपुण्ड चौक के बीचों बीच बैनर पोस्टर लगाकर पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है
Also read :https://jandhara24.com/web-stories/super-store-khesari-lal/
जिस जगह पर बैनर पोस्टर लगाया गया है वहाँ से कुछ ही दूरी पर ग्राम पंचायत ऐरपुण्ड का वार्ड न.03 मालेवाही बसा हुआ है। मालेवाही से 40 – 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया है।
