Government primary school हादसा का इन्तजार कर रहा शासकीय प्राथमिक शाला का ये जर्जर भवन

Government primary school

Government primary school हादसा का इन्तजार कर रहा शासकीय प्राथमिक शाला का जर्जर भवन

Government primary school  चारामा ! शासकीय प्राथमिक शाला टिकरापारा गिरहोला का भवन जर्जर हो चुका है, 1997 में निर्मित इस भवन की छत और दीवाल जगह जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, जिसके चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Government primary school हालांकि गांव वालों के द्वारा भवन की मरम्मत और नए भवन हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवेदन पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक भवन के मरम्मत या नये भवन निर्माण हेतु शासन की ओर से स्वीकृति प्रदान नहीं हो पाई है, वर्तमान में इस शाला में प्राचार्य कमरे को पूर्णता बंद कर दिया गया है।

Government primary school क्योंकि उसकी छत जगह-जगह से टूट कर गिर चुकी है और कमरा भी छतिग्रस्त है। इसी तरह स्कूल के लगभग सभी रूम की छत जर्जर होने के चलते प्लास्टर कई जगह से टूट कर गिर चुका है और कभी भी हादसा हो सकता है, लेकिन मजबूरी वस भवन की कमी और कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते बच्चों को इन्हीं जर्जर स्कूलों में पढ़ने को मजबूर होना पढ़ रहा हैं।

Government primary school बच्चों के ऊपर हमेशा डर बना रहता है , बारिश के दिनों में स्कूल की छत जर्जर होने के चलते लगातार पानी गिरने से स्कूल के सभी कमरों में पानी भरा रहता है, जिससे बच्चो की पढ़ाई भी प्रभावित होती है, ऐसे में नए भवन की आवश्यकता है, वह जिला पंचायत सदस्य मीना मंडावी के द्वारा भी क्षेत्र के लगभग 45 ऐसे ही प्राइमरी और माध्यमिक स्कूलों के भवन खिड़की दरवाजों के मरम्मत हेतु जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है, जिसमें प्राथमिक शाला गिरहोला टिकरापारा स्कूल भी शामिल है, इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी एसपी कोसरे ने बताया कि ग्राम गिरहोला सहित अन्य कई ग्रामों के प्राथमिक और माध्यमिक शाला जो जर्जर अवस्था में हैं की मरम्मत एवं नए भवन हेतु ग्रामीणों की ओर से आवेदन पत्र व शिकायत मिली थी!

Government primary school  जिनका प्रस्ताव और प्राक्लन बनाने जनपद सूची दी गई हैं। जिसे शासन के पास भेजा जाएगा और स्वीकृति मिलने के बाद सभी स्कूलों के मरम्मत एवं जिन स्कूलों के नए भवन के लिए स्वीकृति प्रदान होगी, वहां भवन बनाए जाएंगे ।वर्तमान में बच्चों को उचित जगह बैठने की व्यवस्था की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU