Public rights march जनाधिकार पदयात्रा राजा धर्मेंद्र ने लाखन सिंह सिदार को दी श्रद्धांजलि 

Public rights march

Public rights march समाज ने एक कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया : राजा धर्मेंद्र सिंह

Public rights march सक्ती ! जनाधिकार पदयात्रा के पंचम दिवस पर ढंगबोरा से यात्रा प्रारंभ होकर पाली ऊंपकाचुआ देवरी देवरमाल डड़ई अचानकपुर जामपाली देवरी पहुंची राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि लाखन सिंह सिदार मेरे मित्र थे महल समर्थक थे हम दोनों के राजनीति विचारधारा भले अलग रहे हो पर आदिवासी समाज ने एक सक्रिय कर्मठ कार्यकर्ता खो दिया हम सब उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए राजा धर्मेंद्र सिंह के द्वारा लाखन सिंह को श्रद्धांजलि दी गई !

https://jandhara24.com/news/118643/129-killed-more-than-180-injured-in-a-stampede-in-a-football-match-in-indonesia/

Public rights march उन्हें याद किया गया देवरी ग्राम वासियों को पदयात्रा के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि मेरे मार्गदर्शक पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री जी के साथ मै पदयात्रा के माध्यम से विभिन्न पंचायतों मे जा रहा हूं जहां महिला बुजुर्ग युवाओं का जो सहयोग मिल रहा है वो मेरे लिए अमूल्य है बारिश और तपती धूप में भी हमारा कारवां रूका नहीं है और आगे रूकेगा भी नहीं यह आप लोगों का आशीर्वाद है !

Public rights march यह आप सभी की पदयात्रा है आप सभी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ऐसे ही यह यात्रा जारी रहेगी पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने कहा कि हमारे सक्ती के राजा धर्मेंद सिंह प्रतिदिन पंद्रह बीस किलोमीटर पैदल चल कर अपनी जनता के बीच बैठ कर भोजन कर ग्राम वासियों से बैठकर क्षेत्र की समस्याओं से विचार-विमर्श कर उनके सुख-दुख में साथ निभाने का वादा कर रहे हैं वही ग्राम वासियों द्वारा भी अपने राजा को अपने बीच पाकर गदगद हो गए और उनके द्वारा अपनी समस्याओं को बताते हुए कहा जाता है कि हमारे विधायक से मिलने जाते हैं परंतु उनसे नहीं मिल पाते हैं क्योंकि उन्हें चारों तरफ से चाहे वो हमेशा कहते हैं और हम अपनी अपने विधायक को नहीं बता सकते और हमारे पास इतना पैसा नहीं है कि हम रायपुर जाकर उनसे मिल सकें और आप हमारे बीच सेम पहुंचकर अपना प्रेम जो हम ग्राम वासियों को दे रहे हैं इसके लिए हम सभी आपके आभार हैं और आपके पदयात्रा में हम साथ-साथ रहेंगे और आने वाले समय में हम सभी आपका जो भी दिशानिर्देश रहेगा उस पर कार्य करेंगे !

UNGA भारत ने रूस को झटका देते हुए यूएनजीए में प्रस्ताव के खिलाफ किया मतदान

 

Public rights march इन सब बातों को सुनकर राजा धर्मेंद्र सिंह के द्वारा ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि जिस आशा और विश्वास के साथ आप लोग पदयात्रा में सहयोग कर रहे हैं मैं आप लोगों की आशा पर खरा उतरूंगा और आप लोगों की हर समस्या पर साथ खड़ा रहूंगा और ग्राम वासियों के बीच रात्रि विश्राम कर रहे है कथा अगली पदयात्रा सुबह से ग्रामीणों के साथ निकल पड़ते हैं इनके पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष ग्रामवासी साथ साथ चल रहे इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्षेत्र की जनता इनके प्रतिनिधित्व पर विश्वास कर रही हैं !

Public rights march सक्ती के इतिहास मे पहली बार हो रहा है कि बिना किसी पद के जनता की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए उनके समस्याओं को सुनने निराकरण करने किसी ने ऐसा पहल किया है यह महल के साथ जनता का रिश्ता कितना मजबूत है धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा अब तक 20 से 25 ग्रामों की पदयात्रा की जा चुकी है और ग्रामीणों के द्वारा अपने ग्रामों में अनेकों प्रकार की समस्याओं से मुझे अवगत कराया जा रहा है ग्राम वासियों का छोटे-छोटे कार्य भी नहीं हो पा रहे हैं और समस्या को लेकर किसी के पास जाते हैं उनका कोई सुनने वाला नहीं है परंतु आज भी आशा और विश्वास के साथ ग्रामीण जन मुझे अपनी समस्या बता रहे हैं मैं हर संभव इनके समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत रहूंगा !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU