उत्तर प्रदेश- तीन कारों में आए गुंडों ने खूब मचाया उत्पात

तीन कारों में आए गुंडों ने खूब मचाया उत्पात

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में कुछ कार सवार कोतवाली के सामने जमकर हुड़दंग करते नजर आ रहे हैं। कार सवार बेखौफ होकर सड़क के बीचो-बीच हुड़दंग करते नजर आए। इन सभी हुड़दंगियों ने कोतवाली के सामने हुड़दंग किया।

तीन कार में सवार हुड़दंगियों ने सड़क के बीचो-बीच तेज आवाज में गाना बजाना शुरू कर दिया। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। इतना ही नहीं, ये कार सवार कार से बाहर निकल कर ट्रैफिक के सारे नियमों को ताक पर रखकर हुड़दंग करने लगे। इस हुड़दंग का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बाद अब पुलिस हुड़दंगियों की तलाश कर रही है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन कार पर सवार हुड़दंगी स्टंटबाजी करते और हुड़दंग मचाते दिख रहे हैं। पुलिस ने मामले में हुड़दंगियों की शिनाख्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। वीडियो में तीन कारों में सवार कुछ युवक कारों के शीशों से बाहर निकल कर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। साथ ही हुड़दंगी कारों के साउंड सिस्टम में तेज आवाज में गाना चलाकर नाचते हुए भी नजर आ रहे हैं।

Related News

हुड़दंगी अपना वीडियो बनाते दिख रहे हैं। साथ ही अन्य राहगीर भी इनका वीडियो बनाते दिख रहे हैं। किसी ने हुड़दंगियों का यह वीडियो वायरल कर दिया। पुलिस ने बताया कि वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी प्रारंभिक जांच के दौरान यह वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है। हुड़दंगियों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

Related News