Google Review Scam : जबलपुर। साइबर ठगों ने अब पढ़े-लिखे और तकनीक के जानकारों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ताजा मामला संस्कारधानी जबलपुर का है, जहां हैदराबाद की एक निजी कंपनी में डेटा एनालिस्ट के पद पर कार्यरत ऐश्वर्या नामदेव ठगी का शिकार हो गईं। वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) कर रही इस वर्किंग वुमन को ठगों ने गूगल रिव्यू के जरिए मोटी कमाई का झांसा देकर करीब 5 लाख रुपये की चपत लगा दी।
व्हाट्सएप मैसेज से शुरू हुआ जालसाजी का खेल
पीड़िता ऐश्वर्या ने बरेला थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके व्हाट्सएप पर एक अनजान नंबर से मैसेज आया था। इसमें घर बैठे गूगल मैप्स पर विभिन्न जगहों को ‘रिव्यू’ और ‘रेटिंग’ देकर पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था। शुरुआत में काम आसान लगा और ठगों ने भरोसे के लिए कुछ छोटा मुनाफा उनके खाते में भेजा भी। जब ऐश्वर्या को सिस्टम पर यकीन हो गया, तो ठगों ने उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में शिफ्ट कर दिया।
‘इन्वेस्टमेंट’ के नाम पर निवेश और फिर गायब
टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ते ही ठगों ने अपना असली खेल शुरू किया। उन्होंने ‘टास्क’ पूरा करने और ज्यादा मुनाफे के लिए निवेश (Investment) की शर्त रखी। ऐश्वर्या उनके झांसे में आती गईं और किस्तों में कुल 5 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब उन्होंने अपना मुनाफा और मूलधन वापस मांगा, तो ठगों ने और पैसों की मांग शुरू कर दी। तब उन्हें अहसास हुआ कि वे साइबर अपराधियों के जाल में फंस चुकी हैं।
पुलिस की चेतावनी: आसान कमाई के झांसे से बचें
बरेला पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ठग अब टेलीग्राम और व्हाट्सएप को हथियार बना रहे हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि:
किसी भी अनजान व्हाट्सएप मैसेज या टेलीग्राम ग्रुप के निवेश ऑफर पर भरोसा न करें।
शुरुआत में मिलने वाला छोटा मुनाफा केवल जाल बिछाने का तरीका होता है।
कोई भी प्रतिष्ठित कंपनी रेटिंग या रिव्यू देने के बदले पैसे नहीं मांगती।