Giant tricolor tour : अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

Giant tricolor tour :

Giant tricolor tour : अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

Giant tricolor tour :सक्ती !  भाजपा युवा मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें 75 फ़ीट तिरंगा लेकर सैकड़ों की संख्या में देशभक्त कार्यकर्ता बड़े हर्ष उल्लास के साथ वंदे मातरम भारत माता की जयकार के साथ नगर के अनेकों मार्ग से गुजरते हुए अग्रसेन चौक में तिरंगा यात्रा का हुआ !

Giant tricolor tour : समापन भारत माता की जय, वंदे मातरम के उद्घोष के साथ आज तिरंगा यात्रा नगर में निकाली गई जिसमें घर घर से लोग निकल कर यात्रा में शामिल होकर आजादी के 75 वें वर्षगांठ को पूर्व संध्या पर पूरे धूम धाम के साथ मनाया गया।

Giant tricolor tour : भारत माता झांकी, स्टेशन रोड से प्रारंभ हुई तिरंगा यात्रा नगर के हटरी रोड, बाजार रोड, गौरव पथ होते हुए नगर के मुख्य मार्गों में भ्रमण करते हुए अग्रसेन चौक में आकर समापन हुआ हुई।

Giant tricolor tour : 75 फीट विशाल तिरंगा ध्वज को हाथों में लेकर नगर के हर वर्ग से उत्साही जन नगर की सड़कों पर चल रहे थे तथा आजादी के अमृत उत्सव के खुशी से पूरा नगर सराबोर नजर आ रहा था।


Giant tricolor tour : इस तिरंगा यात्रा में राष्ट्रवादी विचारधारा से ओत प्रोत राजनीतिक , सामाजिक, सांस्कृतिक व शौक्षिक आदि संगठन के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष अंकित अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा भारत तिरंगे के रंग में रंग गया है और कोई भेदभाव किसी से नहीं है हर समुदाय के लोग तिरंगा लेकर सड़कों पर पदयात्रा निकाल रहे हैं !

TB disease : टीबी रोग से आजादी पाने के लिए गांव-गांव पहुंच रहा जागरुकता अभियान

Giant tricolor tour : इससे ही प्रतीत होता है कि आप पूरे भारत में हर समुदाय एक नारा के साथ भारत माता की जय कारा में लगा और उनके द्वारा आजादी के 75 अमृत महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है और हर व्यक्ति अपने घरों में स्वयं तिरंगा लगा रहे हैं यह बड़े ही गर्व की बात है कि पहली बार इस तरह से पूरे भारत में तिरंगा लेकर लोग सड़कों पर चल रहे हैं इस अवसर पर रामअवतार अग्रवाल, प्रीतम गेबल,प्रदीप गुप्ता, चितरंजय पटेल, खिलावन साहू, अनूप अग्रवाल, मांगेराम अग्रवाल जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गबेल संजय रामचंद्र, अमन डालमिया, धनंजय नामदेव, प्रेम पटेल, रामनरेश यादव, अभिषेक शर्मा, अभिषेक अग्रवाल, विद्या सीदार, कमलेश जांगड़े, सूर्यप्रकाश, संजय कश्यप, हर्ष देवांगन, राजा सोनी, लखन नामदेव, गोपाल गौतम, ऋषि गोयल, गोविंद देवांगन, राजकमल राठौर, दीपक गुप्ता, रीता पटेल, अनिता यादव, गोविंदा निराला, विजय डालमिया, राजू सराफ, मयंक अग्रवाल, चिराग अग्रवाल, प्रमेंद्र ठाकुर, कृष्ण गबेल, उदय वर्मा आदि के साथ नगरवासियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

Giant tricolor tour : तिरंगा यात्रा के समापन पर सामूहिक रूप से कल प्रात: 9,30 बजे अग्रसेन चौक में तिरंगा ध्वज फहराने का निर्णय लिया गया जिसमें नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की सफल बनाने का आग्रह किया गया तथा आजादी के अमृत उत्सव की सभी लोगों को बधाईयां दी गई।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU