Bhupesh Sarkar : किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने भूपेश सरकार ने किया बड़ा कार्य , पढ़िए पूरी खबर : डॉ महंत

Bhupesh Sarkar :

Bhupesh Sarkar : किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने भूपेश सरकार ने किया बड़ा कार्य , पढ़िए पूरी खबर : डॉ महंत

Bhupesh Sarkar : सक्ती ! बम्हनीडीह विकास खंड के विभिन्न ग्रामों में घर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम शामिल हुए डॉ महन्त, विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि कृषकों के आर्थिक विकास में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाएं और कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

Bhupesh Sarkar : उन्होंने कहा कि कृषक हितैषी योजनाओं और कार्यक्रमों से छत्तीसगढ़ के किसानों की माली हालत मजबूत हो रही है। डॉ महंत शनिवार को देर शाम आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव अभियान अंतर्गत बम्हनीडीह ब्लाक की ग्राम पंचायत सोंठी में आयोजित घर-घर तिरंगा पदयात्रा अभियान के कार्यक्रम में एक महती सभा को संबोधित करते व्यक्त किए।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Bhupesh Sarkar : डॉ महंत ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कृषकों के हित में लिए गए बिना ब्याज ऋण योजना, बीज ,खाद एवं नगद राशि वितरण सहित प्रति क्विंटल 2500 रूपए धान खरीदी के सार्थक कार्य और सुविधाजनक खरीदी केंद्र की व्यवस्था और सहकारी बैंकों के माध्यम से त्वरित भुगतान करने कार्य की तारीफ की।

Bhupesh Sarkar : उन्होंने बताया कि राज्य में धान की खरीदी 75,000 मीट्रिक टन से बढ़कर 90 हजार मीट्रिक टन की खरीदी राज्य सरकार द्वारा की गई। डॉ महंत ने कहा कि इससे कृषकों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।

Bhupesh Sarkar : डॉ महंत ने घर-घर तिरंगा पदयात्रा अभियान में शामिल  गुलजार सिंह,  रविंद्र शर्मा,  शशि पटेल सहित ग्राम हाथनेवरा के  तूफान सिंह चंदेल,  बालेश्वर साहू, शाश्वत दीवान सहसराम कर्ष ,रविशंकर पांडेय  दिनेश सिंह राठौर, राम राज पांडेय, दिनेश राठौर, रोशन बरेठ सहित पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Bhupesh Sarkar : इसके पूर्व डा महंत के ग्राम हथनेवरा व अनुसूचित जनजाति बहुल ग्राम सबरिया डेरा, सोठी पहुंचने पर ग्राम सरपंच पुष्पा देवी प्रधान बाबूलाल जयसवाल कन्हैया पटेल, पिपरदा उप सरपंच गोपाल पटेल, श्यामसुंदर पटेल सहित ग्रामीणों ने उनका पुष्पमाला और आतिशबाज़ी के साथ जोरदार स्वागत किया।

England Test Cricket : टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को लगा करारा झटका, जानें गेंदबाज ऑलिवर क्यों हुए बाहर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU