Excise Department Gariaband आबकारी विभाग गरियाबंद द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

Excise Department Gariaband

Excise Department Gariaband आबकारी विभाग गरियाबंद द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

 

Excise Department Gariaband गरियाबंद/ आबकारी विभाग गरियाबंद द्वारा ग्राम सोहागपुर के जंगल में लावारिश स्तिथि में भारी मात्रा में शराब बनाने का समान महुआ लाहन लगभग 200 किलोग्राम 30.0 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब लावारिश स्तिथि में जप्त किया गया !

उसके अतिरिक्त उसी ग्राम के एक अन्य व्यक्ति के मकान में दबिश देकर 04 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण कायम किया गया है इस प्रकार चुनाव के मद्देनजर चुनाव में शराब के प्रभाव को कम करने के लिए देवभोग क्षेत्र में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है पिछले 15-20 वर्षो से बिक रहे अवैध ताड़ी (छीद रस) बेचने वालो के खिलाफ 34(1) डी के 07 प्रकरण कायम किए गय है।

National Taekwondo Championship 2024 राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सम्मिलित होकर कड़ी चुनौती देंगी दन्तेवाड़ा जिले की बेटियाँ

Excise Department Gariaband इससे ताड़ी बिक्री में भी कमी आई है ओडीशा से लाने वाले पाउच व अंग्रेजी शराब के विरुद्ध लगातार बॉर्डर में नाका लगाया जा रहा है और बेचने वालो के मकान में दबिश दी जा रही है जिससे अवैध शराब बिक्री में भी कमी आई है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU