CG News: BJP कैंडिडेट सरोज पांडेय को शो-कॉज नोटिस…

CG News: छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले में बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के मामले में बीजेपी प्रत्याशी को अब जिला निर्वाचन विभाग ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्हें पूछा गया है कि क्या बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के विज्ञापन खर्च को उनके चुनावी खर्च में शामिल किया जाना चाहिए या नहीं। इसके अलावा, इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जा सकता है।

बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम के प्रचार के लिए सर्वदलीय प्रत्याशी सरोज पांडेय की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाबा बागेश्वर धाम महाराज की कथा की तैयारियों को लेकर जिले में बड़े-बड़े तोरणद्वार बनाए गए हैं, और इनमें बीजेपी नेताओं के फोटो भी लगे हैं। इसके अतिरिक्त, बिजली के पोल में भी बाजपा के प्रत्याशी की तस्वीरें लगाई गई हैं।

Excise Department Gariaband आबकारी विभाग गरियाबंद द्वारा लगातार कार्यवाही जारी

कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की है। चुनाव से पहले बाबा बागेश्वर महाराज की कथा का पोस्टर लगा है, जिसमें कोरबा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय की तस्वीर भी हाथ जोड़े लगी है। इस मुद्दे के संबंध में कोरबा लोकसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडये से 29 अप्रैल तक जवाब मांगा है।

इस बार कोरबा लोकसभा सीट पर दो महिला प्रत्याशी में मुकाबला है। भारतीय जनता पार्टी ने सरोज पांडेय को कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। उनका मुकाबला कोरबा लोकसभा से मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत से है। दोनों प्रत्याशियों के नामों का ऐलान होने के बाद से ही ज्योत्सना और सरोज पांडेय के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। ज्योत्सना महंत की चुनावी कमान उनके पति और नेता प्रतिपक्ष डाॅ.चरणदास महंत ने संभाल रखी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU