Ghasidas Jayanti : घासीदास जयंती पर गायत्री परिवार, सरस्वती शिशु मंदिर के साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा सतनाम शोभा यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

Ghasidas Jayanti :

Ghasidas Jayanti : घासीदास जयंती पर गायत्री परिवार, सरस्वती शिशु मंदिर के साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा सतनाम शोभा यात्रा का ऐतिहासिक स्वागत

Ghasidas Jayanti :
Ghasidas Jayanti :

Ghasidas Jayanti : सक्ती। सर्व समाज को शांति, एकता व समरसता का आदेश देने वाले बाबा घासीदास के आदर्श आज भी अनुकरणीय … अधिवक्ता चितरंजय सिंह सर्व समाज को शांति, एकता व समरसता का अनवरत संदेश देने वाले युग पुरुष बाबा घासीदास के जीवन का आदर्श आज भी अनुकरणीय है !

यह बात उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने आज गुरु घासी दास जयंती पर सतनाम समाज के भव्य शोभा यात्रा का स्वागत करते हुए बाबा के चित्र पर माल्यार्पण,तिलक चंदन व आरती के साथ पंचोपचार पूजन करते हुए सर्व समाज को घासीदास जयंती की शुभ कामनाएं दी।

Ghasidas Jayanti : आज भव्य सतनाम शोभा यात्रा का गायत्री मंदिर के सामने चितरंजय पटेल की अगुवाई में गायत्री परिवार, सरस्वती शिशु मंदिर परिवार के साथ ही ब्रह्माकुमारी बहनों ने दीप आरती व श्रीफल पुष्प अर्पित कर उत्साह व उमंग के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया।

पश्चात सतनाम शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जय सतनाम, बाबा घासीदास की जय आदि नारों के उद्घोष के साथ अंबेडकर चौक सक्ती में विसर्जित हुई ।

Ghasidas Jayanti : आज यात्रा के स्वागत करने वालों में गायत्री परिवार के विजय अग्रवाल, ब्रह्माकुमारी बहन शकुंतला, कांति, रचना, प्रेमशंकर, राजा के साथ सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय सक्ती के प्राचार्य चूड़ामणि साहू, प्रधानाचार्य बलदाऊ साहू, आचार्य रमेश साहू, सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र राठौर की गरिमा मय उपस्थिती रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU