America अमेरिका की मानवाधिकार रिपोर्ट ने भारत के खिलाफ ‘घातक अपवाद’ करार दिया, कड़ी निंदा

America

America डीपीआरके ने की अमेरिका के मानवाधिकार रिपोर्ट की निंदा

 

America सोल !   डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) ने शनिवार को अमेरिका की एक मानवाधिकार रिपोर्ट को देश के खिलाफ ‘घातक अपवाद’ करार दिया और इसकी कड़ी निंदा की।


America आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी (केसीएनए) ने डीपीआरके विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुये बताया कि अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा हाल ही में जारी मानवाधिकार प्रथाओं पर 2023 रिपोर्टों की आलोचना की और अमेरिका को डीपीआरके की संप्रभुता और आंतरिक मामलों में गैरकानूनी हस्तक्षेप न करने की चेतावनी दी।

 

Sakti Janjgir दर्दनाक सड़क दुर्घटना में महिला समेत चार की मौत, देखिये VIDEO


America केसीएनए द्वारा जारी एक बयान में अमेरिका में भी बड़े पैमाने पर गंभीर मानवाधिकारों का हनन हो रहा है। बयान में सबूत के तौर पर नागरिकों के संस्थागत दमन की अमेरिकी प्रथाओं, राष्ट्रों, नस्लों और धर्मों के बीच टकराव को बढ़ावा देना, साथ ही आप्रवासियों के साथ हिंसा और दुर्व्यवहार अपराध आमतौर पर होते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU