New chhattisgarh मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गढ़ा जा रहा नवा छत्तीसगढ़ इसलिए बौखलाए भाजपाई : चुम्मन साहू

New chhattisgarh

New chhattisgarh आर्थिक रूप से मजबूत हुआ छत्तीसगढ़

New chhattisgarh राजनांदगाव ! महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगाव चुम्मन साहू ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में नवा छत्तीसगढ़ गढ़ा जा रहा है। उनके कार्यों का बेहतर प्रतिसाद जनता दे रही है।

पिछले चार साल में हुए चार उपचुनावों के परिणाम ने इस बात पर मुहर लगाई है। प्रदेश में 15 साल भाजपा ने शासन किया है, फिर भी जनता उन्हें नकार रही है। किसान, आदिवासी, महिलाओं, युवाओं, छात्रों से लेकर समाज के शोषित तथा उपेक्षित वर्ग की सेवा मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार जिस प्रकार कर रही है, उसने भाजपा नेताओं को हताशा में डाल दिया है।

चुम्मन साहू ने कहा है कि भाजपा नेता कांग्रेस की चिंता न करें, अपितु अपने अब तक के प्रदर्शन को लेकर चिंतन करें। उनके शासन के दौरान झीरम गर्भाशय कांड, आंखफोड़वा कांड, नान घोटाले आदि से प्रदेश की छवि धूमिल हुई। उसका परिणाम 2018 में सामने आया। सीएम भूपेश बघेल के नेतृत्व में कैबिनेट की पहली बैठक में किसानों का कर्ज माफ किया गया।

New chhattisgarh भाजपा किसानों से उनके परिश्रम के मुताबिक धान खरीदी में आनाकानी करती थी, जबकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्तमान में 2640 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी कर रही है।

चुम्मन साहू ने आगे कहा की गोठान योजना ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम सबल बनाया है। मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता ने छत्तीसगढ को मंदी से बचाया है। ऐसे सैकड़ों कार्य किए गए हैं। इनमें से अनेक कार्यों की प्रशंसा केंद्र की भाजपा सरकार ने की है और राज्य को सम्मानों से नवाजा है।

New chhattisgarh भाजपा के नेताओं की नजर में जनता मात्र वोटर थी, जबकि मुख्यमंत्री बघेल के नेतृत्व में हम जनता को जनार्दन मानकर काम कर रहे हैं। जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने कहा कि छत्तीसगढ में भाजपा के गुजरात फार्मूले को लागू करने की चर्चा है, इसलिए भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी कर भाजपा हाईकमान के सामने आने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU