Rajnandgaon Lok Sabha Elections इतिहास दोहराने की बात कर डा. रमन ने सुनिश्चित की संतोष पांडे की हार : कांग्रेस

Rajnandgaon Lok Sabha Elections

Rajnandgaon Lok Sabha Elections इतिहास दोहराने की बात कर डा. रमन ने सुनिश्चित की संतोष पांडे की हार : कांग्रेस

Rajnandgaon Lok Sabha Elections राजनांदगांव। लोकसभा चुनाव में मतदान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लोकसभा चुनाव संसदीय क्षेत्र राजनांदगांव में भूपेश इतिहास दोहराने आए है कि बात कह कर यह प्रमाणित कर दिया है कि संतोष पांडे की हार सुनिश्चित है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे ने कहा कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र का इतिहास है कि धरमलाल गुप्ता, मोतीलाल वोरा जैसे प्रत्याशी दुर्ग से प्रथम बार में ही राजनांदगांव आकर अपनी जीत सुनिश्चित की थी। अब भूपेश बघेल दुर्ग से आकर चुनाव लड़े है।

साथ ही साथ राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र से जिस किसी भी संसद को दोबारा संसद का टिकट मिला है, उसकी हार सुनिश्चित हुई है। इस प्रकार से डॉ. रमन सिंह ने यह वक्तव्य देकर एक तरह से अपनी मंशा साफ कर दी कि संतोष पांडे की हार सुनिश्चित है।

Star campaigner of Congress कांग्रेस के स्टार प्रचारक पायलट की सभा 28 को रजगामार में

Rajnandgaon Lok Sabha Elections  पिछले 5 वर्षों में जिस प्रकार से संतोष पांडे आम जनता के दूर रहे, जिसके कारण उन्हें निष्कि्रय संसद का नाम आम जनता ने दिया, उससे भी राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र की जनता भाजपा के खिलाफ मतदान कर सही में राजनांदगांव के इतिहास को बरकरार रखना के पक्ष में मतदान किया है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU