Gangaur festival श्री आदिगौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा किया गया गणगौर उत्सव का आयोजन 

Gangaur festival

राजकुमार मल

Gangaur festival श्री आदिगौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल द्वारा किया गया गणगौर उत्सव का आयोजन

 

Gangaur festival भाटापारा- श्री आदिगौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल का गणगौर उत्सव एवं गणगौर की गोट का आयोजन बड़े ही श्रद्धा भाव से सामाजिक कुंदन भवन में किया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़चढ़ हिस्सा लिया व भगवान शंकर व माँ पार्वती के स्वरूप गौरा एवं ईशर जी की पूजा अर्चना की गई छत्तीसगढ़ के तीजा पर्व की तरह ही राजस्थान का यह महापर्व पूरे भारत वर्ष में रहने वाले राजस्थानी लोगों द्वारा बड़े ही श्रद्धा व विश्वास से मनाया जाता है !

Gangaur festival जिसमे नवविवाहिता बेटियां इस पर्व को मनाने अपने मायके आती है इस सोलह दिवसीय महापर्व की शुरुवात होलिका दहन के दूसरे दिन से होती है जिसमे महिलाएं व कन्याएं समूह बना गौरा एवं ईशर जी की मूर्ति को प्रतिष्टित कर उनकी गोर गोर गणपति ईशर पूजे पार्वती मंत्र बोल पूजा करती है व उन्हें प्रति दिन जल पिला पारम्परिक गीतों व भजनों के माध्य्म से उनका श्रृंगार करती है महिलाएं भगवान शंकर व पार्वती स्वरूप ईशर व गौरा जी से अखंड सौभाग्य व परिवार की सुख समवृद्धि व कन्याएं अच्छे वर की कामना एवं प्रार्थना करती है ।गणगौर माता की बिदाई के साथ ही यह सोलह दिवसीय महापर्व सम्पन्न हो जाता है ।

श्रीआदिगौड़ ब्राह्मण समाज महिला मंडल की अध्यक्ष चंद्रकिरण शर्मा व उपाध्यक्ष रानी शर्मा के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम बड़े ही धार्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ श्रुति शर्मा व कन्चन केभजन् ओर गीतों ने सबको भाव विभोर कर दिया। जिसमें समाज के प्रत्येक घरों की महिलाएं उपस्थित थी चंदा शर्मा स्नेहलता शर्मा सरोजशर्मा लता शर्मा शिवानी राधा दीपा किरण शर्मा लता बिस्सा रेखाबिस्सा संजना स्वेता दवे पिंकी मोनी पांडे शशि पांडे उमा पांडेइंद्रा शर्मा किरण शर्मा दीपा शर्मा सुमन शर्मा हेमा शर्मा गंगा शर्मा तारा शर्मा भगवती ,सोनू ,शालिनी उपाध्याय, गुड्डन शर्मा, रोमा शारदा शर्मा मधु शर्मा।सीमा पांडे आदि ने इस कार्यक्रम मे हिस्सा लिया।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU