Indira Gandhi Agricultural University : सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Indira Gandhi Agricultural University :

Indira Gandhi Agricultural University  सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

 

Indira Gandhi Agricultural University :

Indira Gandhi Agricultural University  दंतेवाड़ा !  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निर्देशन एवम मार्गदर्शन में कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा, द्वारा चिराग परियोजना अंतर्गत 20 मार्च से 22 मार्च 2023 तक सामुदायिक संसाधन व्यक्तियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशु पालन विभाग के मैदानी क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों कों चिराग परियोजना अंतर्गत लिये गये गोद ग्राम में समन्वित कृषि प्रणाली स्थापित करने हेतु मास्टर ट्रेनर तैयार करने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाना।

कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाडा के कृषि वैज्ञानिकों, कृषि विज्ञान केन्द्र, बीजापुर एवं कोण्डागांव के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षाथियों ने भाग लिया।

Indira Gandhi Agricultural University प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में डाॅ. के.एल. नंदेहा (टीम लीडर), टी.एस.ए. इं.गां.कृ.वि. रायपुर ने प्रशिक्षार्थियों को समन्वित कृषि प्रणाली के महत्व एवं उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। तत्पश्चात डाॅ. एम.एल.शर्मा (डिप्टी टीम लीडर), टी.एस.ए. इं.गां.कृ.वि. रायपुर ने प्रशिक्षार्थियों को चयनित ग्रामों में सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक बाध्यतायें को ध्यान में रखते हुए कार्य करने एवं समन्वित कृषि प्रणाली में किसानों के रूची अनुरूप कार्य करने हेतु सुझाव दिये।

उप संचालक कृषि  सूरज कुमार पंसारी ने प्रशिक्षार्थियों को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेते हुए बेहतर समन्वित कृषि प्रणाली अपनाने एवं क्रियान्वयन करने हेतु आग्रह किया। कार्यक्रम में सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU