You are currently viewing 28 The ‘Ganga’ Emerged From The Tree! देखते ही देखते दर्शन को उमड़ा जन सैलाब

28 The ‘Ganga’ Emerged From The Tree! देखते ही देखते दर्शन को उमड़ा जन सैलाब

The ‘Ganga’ Emerged From The Tree : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है।

दरअसल, जिले के पोहरी नगर क्षेत्र में सोमवार को एक पेड़ से अचानक जलधारा निकलनी आरम्भ हो गई।

The ‘Ganga’ Emerged From The Treee कुछ व्यक्तियों ने इसे देखा तो अन्य लोगों को बताया। देखते ही देखते वहां भीड़ लगाई गई। कई लोग इसे गंगा मां का आशीर्वाद समझ कर ‘जय हो गंगा मैया की’ बोलकर पूजा करने लगे।

The ‘Ganga’ Emerged From The Tree वही कई लोग इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिए दूर-दूर से लोग इसे देखने के लिए पहुंचने लगे। अब स्थिति यह है कि लोग इस जलधारा को वृक्ष से निकलती गंगा मानकर पूरे श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

Also read : PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त से पहले हुए ये बड़े बदलाव जान लीजिये, वरना नहीं मिलेंगे पैसे

कई व्यक्तियों ने कहा कि यह साक्षात गंगाजल हैं। जो भी वहां पहुंच रहा है, वह हाथ जोड़कर पूजा करने के पश्चात् इसका जलपान कर रहा है।

Also read : https://jandhara24.com/news/103478/team-india-won-the-first-match-under-the-captaincy-of-hardik-today-in-the-second-match-between-india-and-ireland/

दूसरी ओर कुछ व्यक्तियों का कहना है कि यह गंगा जल नहीं है, बल्कि वृक्ष के नीचे से कोई पाइपलाइन गई है, वह जड़ों के बढ़ने से टूट गई है तथा उसका पानी लीक होकर बाहर निकल रहा है।

Also read : 13 year old girl bitten by poisonous snake : 13 वर्षीय बच्ची को जहरीले सर्प ने काटा

सोशल मीडिया पर इसको लेकर कई प्रकार के कमेंट भी आ रहे हैं। कुछ व्यक्तियों का कहना है कि सीवेज लाइन क्षतिग्रस्त होने से उसका गंदा पानी निकल रहा है।

Also read : https://aajkijandhara.com/ganga-emerged-the-tree/

इसको लेकर एक शख्स ने लिखा, “जहां दिमाग सोचना बंद कर दे वहां भगवान अचूक प्रकट होते है तथा जहां कोई व्यक्ति समझना बंद कर दे वहां भूत अक्सर प्रकट होते हैं।”

Leave a Reply