PM Kisan Yojana : 12वीं किस्त से पहले हुए ये बड़े बदलाव जान लीजिये, वरना नहीं मिलेंगे पैसे

PM Kisan Yojana

PM Kisan Yojana – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में अब तक 11 किस्त भेज चुकी है. अब किसानों को 12वीं किस्त का इंतजार है. लेकिन अब तक इस योजना में कई बड़े बदलाव किये गए हैं.

1. जोत की सीमा समाप्त      

PM Kisan Yojana की शुरुआत में केवल उन किसानों को पात्र माना गया, जिनके पास कृषि योग्य खेती 2 हेक्टेयर या 5 एकड़ थी. लेकिन अब मोदी सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है ताकि इसका लाभ 14.5 करोड़ किसानों को मिल सके.

Also read : https://jandhara24.com/news/103478/team-india-won-the-first-match-under-the-captaincy-of-hardik-today-in-the-second-match-between-india-and-ireland/

2. आधार कार्ड जरूरी 

PM Kisan Yojana निधि स्कीम का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास आधार है. बिना आधार के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते. सरकार ने लाभार्थियों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है.

Also read : https://jandhara24.com/news/103481/cm-left-for-korea-targeted-bjp-in-these-subjects/

3. रजिस्ट्रेशन की सुविधा

इस योजना का लाभ अधिक से अधकि किसानों को मिले इसके लिए मोदी सरकार ने लेखपाल, कानूनगो और कृषि अधिकारी के चक्कर लागाने की बाध्यता ही खत्म कर दी है. अब किसान घर बैठे आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन खुद कर सकते हैं. अगर आपके पास खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर है तो pmkisan.nic.in पर फामर्स कॉर्नर में जाकर खुद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ

4. जान सकते हैं अपना स्टेटस

सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए सबसे बड़ा बदलाव किया है कि आप रजिस्ट्रेशन के बाद अपना स्टेटस खुद चेक कर सकते हैं. आपके आवेदन की स्थिति, आपके बैंक अकाउंट में किस्त कितनी आई जैसी जानकारियाँ अब आप खुद चेक कर सकते हैं. पीएम किसान पोर्टल पर जाकर कोई भी किसान अपना मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है.

5. किसान क्रेडिट कार्ड

इस स्कीम के तहत अब किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) को भी जोड़ दिया गया है. पीएम किसान के लाभार्थी आसानी से  केसीसी बनवा सकते हैं. केसीसी पर 4 फीसदी पर 3 लाख रुपये तक किसानों को लोन भी मिलता है.

6. मानधन योजना का लाभ

पीएम-किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों को अब पीएम किसान मानधन योजना के लिए कोई दस्तावेज नहीं देना होगा. इस योजना के तहत किसान पीएम-किसान स्कीम से प्राप्‍त लाभ में से सीधे ही अंशदान करने का विकल्‍प चुन सकते हैं. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर तरह से लाभ पहुंचाने की सरकार की कोशिश है.

7. राशन कार्ड अनिवार्य 

किसान योजन के तहत अब लाभार्थियों के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य हो गया है. यानी अब उन्हीं किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा जो अपने आवेदन में राशन कार्ड की डिटेल डालेंगे.

8. KYC हुआ अनिवार्य 

अब पीएम किसान योजना के तहत kyc करवाना अनिवार्य  हो गया है. kyc करवाने की लास्ट डेट 31 जुलाई है, ऐसे में अगर आपने भी अब तक kyc नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU