Met Finance Minister OP Chaudhary : वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिले स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छग के अध्यक्ष गजेन्द्र साहू

छग के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 2 आडियोलॉजिस्ट एवं 2 स्पीच थेरेपिस्ट की नियमित भर्ती जरूरी: गजेंद्र साहू

जि़ला अस्पताल, चिकित्सा महाविद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित भर्ती की मांग

समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े से भी मुलाकात की

खैरागढ़। स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार साहू ने विगत दिनों राजधानी रायपुर में प्रदेश के वित्त मंत्री व दिग्गज भाजपा नेता ओपी चौधरी (पूर्व कलेक्टर) से मुलाकात कर उनसे छ.ग.के सभी जि़ला अस्पताल, चिकित्सा महाविद्यालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित पदों पर भर्ती की मांग की। गौरतलब है कि स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार साहू ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलकर उन्हें इस बेहद जरूरी समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने की अपील की और वित्त मंत्री को बताया कि छ.ग. के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 2 आडियो लॉजिस्ट एवं 2 स्पीच थेरेपिस्ट की नियमित भर्ती बेहद जरूरी है. स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार साहू एवं एसोसिएशन के समस्त सदस्यों ने छत्तीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से प्रदेश की राजधानी रायपुर के शंकर नगर में स्थित उनके निवास स्थान में उनसे मुलाकात की। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र साहू ने वित्त मंत्री श्री चौधरी को स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के विषय में सम्पूर्ण जानकारी दी और उन्हें बताया कि वर्ष 2006 से अभी वर्तमान वर्ष 2024 तक पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में संचालित बी.ए.एस.एल.पी. (चार वर्षीय) कोर्स से सैकड़ों ऑडिलॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट लाखों रुपया खर्च करके पास आऊट हो चुके हैं पर छत्तीसगढ़ के सभी जि़ला अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पद सृजित नहीं होने के कारण ये सैकड़ों ऑडिलॉजिस्ट बेरोजगारी या प्राइवेट कंपनियों में छत्तीसगढ़ के बाहर बहुत कम मानदेय में काम करने का बड़ा दंश और परेशानी झेलने को बहुत मजबूर है। शासन के भारतीय पुनर्वास भर्ती नियम के अनुसार प्रत्येक जि़ला अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालय एवं सामु. स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम दो-दो ऑडियो लॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट की नियमित भर्ती की जा सकती है। स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष गजेन्द्र कुमार साहू ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भर्ती से जुड़ी मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा और उन्हें बताया कि शासन के भारतीय पुनर्वास भर्ती नियम के अनुसार प्रत्येक जि़ला अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कम से कम दो- दो ऑडियो लॉजिस्ट और स्पीच थेरेपिस्ट की नियमित भर्ती की जा सकती है. गौरतलब है कि वर्तमान में बहरापन और बोलने संबंधी विकार तेजी से समाज में फैल रहा है और इसका उचित निदान भी यथा शीघ्र किया जाना बेहद आवश्यक हो गया है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी को गजेन्द्र साहू ने मुलाकात के दौरान बताया कि इस महत्वपूर्ण विषय में शासन से कई बार पत्राचार किया जा चुका है पर आज पर्यंत इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है जबकि शासन को नियमित भर्ती की मांग का प्रस्ताव प्रतिवेदन स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन ऑफ़ छत्तीसगढ़ के माध्यम से विगत 14 वर्षों से अनवरत किया जा रहा हैं लेकिन आज तक स्पीच एंड हियरिंग एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की माँग पूरी नहीं हुई हैं पर अब प्रदेश में नई सरकार से नई उम्मीदों के साथ पुन: 2-2 आडियोलॉजिस्ट एवं स्पीच थेरेपिस्ट नियमित भर्ती पद की मांग की जा रही है। जरूरी पद में अतिशीघ्र भर्ती के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े को भी पत्र प्रेषित किया गया। गौरतलब है कि इस बेहद आवश्यक मांग की पूर्ति और जरूरी पद में अतिशीघ्र भर्ती के लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल व समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े सहित संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं एवं संचालय चिकित्सा शिक्षा विभाग को भी प्रेषित किया गया है। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने संघ के जायज़ मांग के आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र भर्ती के लिये आश्वासन दिया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेन्द्र साहू सहित समस्त सदस्यों ने बताया कि वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने संघ के जायज़ मांग के आवेदन पत्र को गंभीरता से लेते हुये स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य मंत्री, अपर मुख्य सचिव, संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग को परीक्षण कराकर समस्त जि़ला अस्पतालों, चिकित्सा महाविद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्रों में 2 ऑडियो लॉजिस्ट और 2 स्पीच थेरेपिस्ट की यथा शीघ्र भर्ती के लिये आश्वासन भी दिया जिसके लिये एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने सामूहिक रूप से प्रदेश के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी के प्रति आभार भी व्यक्त किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य भी मौजूद थे। 0000

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU