Coal smuggling : अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ कार्यवाही, 4 गिरफ्तार

Action against illegal coal smuggling, 4 arrested

9 बोरी कोयला समेत 01 मोटर साइकिल एवं 03 सायकिल जब्त

कोरिया। मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम शिवपुर थाना चरचा में अवैध कोयला तस्करी की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर थाना पटना अंतर्गत भी तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। सूचना से पुलिस अधीक्षक कोरिया को अवगत कराया गया, जिस पर पुलिस अधीक्षक कोरिया द्वारा तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में थाना चरचा एवं पटना की ग्राम घटना स्थलों हेतु रवाना किया गया।
पतासाजी के दौरान थाना चरचा के ग्राम शिवपुर के जंगल किनारे बांसबाड़ी में तस्करी करने के लिए 15 बोरी एवं ट्रेन लोडिंग ष्ट॥रु में 17 बोरी इसी प्रकार थाना पटना के ग्राम टेंगनी में 05 बोरी कोयला जूट बोरे में लावारिस हालत में मिला। कोयले से भरी 37 बोरी के एक बोरी का वजन करीब 50 किलो रहा, जिसका कुल वजन करीब 1850 किलो को जप्त किया गया। पुलिस की टीम द्वारा उक्त लावारिस हालत में रखे कोयले को धारा 102 सीआरपीसी के तहत स्वतंत्र गवाहों के समक्ष कार्यवाही कर घटना स्थल से बरामद किया गया है एवं कोयला तस्करों की निरंतर पतासाजी की जा रही है। थाना पटना अंतर्गत 03 आरोपी अवैध कोयला खदान से कोयला को अंगा-पूटा बेचने के लिए सायकिल में ले जा रहे थे, जिसमे अवधेश कुमार आ. रामप्रसाद 27 वर्ष, शोभित आ. कमला प्रसाद उम्र 30 वर्ष, संजय आ. रामझुठन उम्र 23 वर्ष तीनो आरोपियों को 03 सायकिल में 02-02 बोरी के कुल 06 बोरी जप्त किया गया। इसी प्रकार मोटर सायकिल में 03 बोरी कोयला ले जा रहे गणेश सिंह आ. रामनारायण तिवारी निवासी मुरमा जो कि हथवार के रास्ते ग्राम डबरीपारा बेचने के लिए ले जा रहा था जिसे अंडर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध ष्टह्म्क्कष्ट की धारा 41(1)(4) एवं 379 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU