Gadchiroli-Bijapur : नक्सलियों ने इन परियोजनाओं का किया विरोध ….आइये जानें वजह
Gadchiroli-Bijapur : बीजापुर ! केंद्र सरकार ने गढ़चिरौली-बीजापुर और बचेली तक 490 किलोमीटर और कोरबा से अम्बिकापुर तक 180 किलोमीटर रेल लाइन निर्माण की मंजूरी दी है लेकिन नक्सलियों ने इन परियोजनाओं का विरोध किया है।
इन रेल परियोजनाओं को लेकर रविवार को नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर विरोध जताया है।
दरअसल, नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी कर सरकार पर कार्पोरेटीकरण -सैन्यीकरण और उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है। नक्सली नेता का आरोप है कि इस रेल लाइन से आदिवासी और गैर आदिवासियों की कृषि जमीन पर कब्जा तथा घरों पर विनाश का खतरा मंडरा रहा है। नक्सल नेता ने सुरक्षा बलों के जवानों पर इरिमगुंडा इलाके में ग्रामीणों से लूटपाट और मारपीट का भी आरोप भी लगाया है।
रेल लाइन की सौगात से अब बीजापुर भी तेज़ी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा
Gadchiroli-Bijapur : उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के दूर सुदूर इलाकों में दौड़ेगी विकास की ट्रेन। रेल मंत्रालय ने राज्य को दो नई रेल लाइन की मंजूरी दे दी है। रेल लाइन की सौगात से अब बीजापुर भी तेज़ी से विकास की पटरी पर दौड़ेगा। वहीं दूसरी रेल लाइन कोरबा से अंबिकापुर के बीच शुरू होगी। इसके लिए फाइनल सर्वे व डीपीआर तैयार करने के लिए रेल मंत्रालय ने 16.75 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।