Saraipali : गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर में धूमधाम से मना मित्रता दिवस
Saraipali : सरायपाली– गोपनाथ आश्रम विद्या मंदिर हा.से.स्कूल जोगनीपाली (सरायपाली)में दोस्ती के महत्व को रेखांकित करता ‘मित्रता दिवस’ धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य दिलीप मेहेर एवं अध्यक्षता सुजाता मेहेर तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय संस्थापक गोपनाथ गुरूजी,संचालक जन्मजय नायक उपसंचालक दुर्गा चरण नायक,प्राचार्य जज्ञसेनी मिश्रा रहे।
Related News
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व श्रीकृष्ण-सुदामा के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन,पुष्पअर्पण कर किया गया तथा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति विद्यालय की छात्रा दक्षा पटेल,आस्था पटेल,निष्ठा पटेल द्वारा दी ।’मित्रता’थीम पर आधारित इस पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप मेहेर ने कहा-मित्रता दिवस याद दिलाता है कि मित्रता न केवल व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण है बल्कि यह एक अधिक सहिष्णु,समझदार और एकजुट विश्व के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है साथ ही इस विचार को बढ़ावा देती है कि लोगों,देशों,संस्कृतियों और व्यक्तियों के बीच दोस्ती शांति प्रयासों को प्रेरित कर सकती है।
अध्यक्ष सुजाता मेहेर ने कही कि-मित्रता दिवस दोस्ती के महत्व को रेखांकित करने के लिए मनाया जाता है।यह विशेष अवसर विभिन्न पृष्ठभूमियों और संस्कृतियों को हमारे मित्रों के साथ विशेष बंधन का सम्मान करने के लिए समर्पित है।विशिष्ट अतिथि गोपनाथ गुरूजी ने कहा-मित्रता दिवस लोगों को अवसर देता है जिंदगी में मौजुद दोस्तों के बारे में सोचने विचारने का।
अच्छे दोस्त का साथ हो तो जिंदगी में बड़ी से बड़ी चुनौतियों से आसानी से निपटा जा सकता है।छात्रों को मित्र सोच-समझकर बनानी चाहिए। जन्मजय नायक ने कहा-जीवन में एक सच्चा मित्र पाना भाग्य है।मित्रता दिवस हमारे जीवन में मित्रों को संजोने के लिए एक सौम्य अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है।
उपसंचालक दुर्गा चरण नायक ने कहा-मित्रता दिवस दोस्ती के महत्व को बताता है।भावात्मक समर्थन, मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास के लिए दोस्ती बहुत जरूरी है।वे अपनापन का एहसास दिलाते हैं,तनाव कम करते हैं और एक खुशहाल,अधिक संतुषिटदायक जीवन जीने में योगदान देते हैं।
प्राचार्य जज्ञसेनी मिश्रा ने कहा-यह दिवस हमारे जीवन में मित्र के महत्व को दर्शाती है क्योंकि वो मित्र ही हैं जो हर परिस्तिथियों में हमेशा साथ खड़े होते हैं।सच्चे दोस्त हमारी जीत का सिर्फ जश्न ही नहीं मनाते बल्कि वे मुश्किल घड़ी में हमारा सहारा भी बनते हैं।कार्यक्रम को विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनिल कुमार साहू तथा आभार व्यक्त शिक्षक मांझी गुरूजी ने किया।इस अवसर पर सुनील मेहेर,पालक-अभिभावक शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।