fraud: अच्छी रकम दिलाने का झांसा…लाखों रूपये की धोखाधड़ी दो आरोपी हिरासत में

:रमेश गुप्ता:

भिलाई: ट्रांसपोर्टिंग के नाम पर अच्छी रकम दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने के दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया . जहां से उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया.

 

थाना प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह ने बताया कि लोकेश नेताम एवं स्वपनील शिंदे ने अपने आप को एक बडी कंपनी रूलबर्ड वाईट साफटेक प्रायव्हेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताकर प्रार्थी की ट्रको को कंपनी मे लगवाकर अच्छी रकम दिलवाने का झांसा दिया. जिसके बाद प्रार्थी अभियुक्तो के झांसा मे आ गया और अभियुक्तो की बातो मे आकर अपनी 06 हाईवा ट्रक 12 चक्का वाहन को दे दिया.

जब प्रार्थी  ने अपने गाड़ी का किराया मांगा तो आरोपियों ने उसे 1 महिने का समय दिया. लेकिन समय बीत जाने के बाद भी आरोपी लगातार प्रार्थी को घुमाते रहे. इसके बाद प्रार्थी ने पुलिस में इसकी शिकायत की थी. थाना पुरानी भिलाई निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक सुभाष लाल, आरक्षक बंटी सिंह, आरक्षक राजकुमार सिंह ने कार्रवाई की.