Flood of faith : 24 कोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Flood of faith :

Flood of faith : 24 कोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Flood of faith :
Flood of faith : 24 कोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Flood of faith : झुंझुनू . राजस्थान के झुंझुनू जिले में अरावली पर्वतमालाओं के मध्य स्थित तीर्थराज लोहार्गल में बाबा मालकेतु की 24 कोसीय (72 किलोमीटर) परिक्रमा जनसैलाब उमड़ रहा है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

बाबा मालखेत की 24 कोसीय परिक्रमा का बड़ा महत्व है। यह परिक्रमा गोगानवमी से शुरू होकर अमावस्या के दिन संपन्न होती है। अमावस्या के दिन लोहार्गल के सूर्यकुण्ड में महास्नान होगा, जिसमें हर साल की तरह इस वर्ष भी लाखों श्रद्धालु भाग लेंगे।

अखिल भारतीय चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष दिनेशदास महाराज का कहना है कि भाद्रपद मास में ठाकुरजी की पालकी लेकर पैदल चलने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है।

देश में किसी प्रकार की आपदा नहीं आए और अमन चैन बना रहे ऐसी प्रार्थना करते हुए संत समाज की ओर से परिक्रमा की जाती ळें मालखेत बाबा की परिक्रमा अमावस्या तक चलेगी।

 

Flood of faith :
Flood of faith : 24 कोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

Flood of faith : सभी पैदल यात्री लोहार्गल के सूर्य कुंड में अमावस्या का स्नान करके परिक्रमा का समापन करते हैं। श्रद्धालु पदयात्री मंदिरों में दर्शन और दान-पुण्य करते हुए अपने घरों की तरफ लौट जाते हैं।

Lohara Police : लोहारा पुलिस ने नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ चलाया अभियान
Flood of faith : इस पैदल यात्रा का नेतृत्व बड़ा मंदिर में विराजमान ठाकुरजी की पालकी करती है।

Flood of faith :
Flood of faith : 24 कोसीय परिक्रमा में उमड़ा आस्था का सैलाब

चतुर्थ संप्रदाय के अध्यक्ष जो चारोड़ा धाम खंडेला, सीकर पीठ और लोहार्गल बड़ा मंदिर के महंत के सानिध्य में पालकी निकाली जाती है। इस पालकी को संत महंत कंधे पर लेकर चलते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU